IPL 2019, DC vs RR: दिल्ली ने 5 विकेट से जीता मैच, राजस्थान की उम्मीदें समाप्त

IPL 2019, DC vs RR: राजस्थान की शुरुआत खराब रही और अजिंक्य रहाणे महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। टीम अभी संभली भी ना थी कि लियाम लिविंगस्टोन (14), संजू सैमसन (5) और महिपाल लोमरोर (8) भी 30 रन के अंदर चलते बने।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 4, 2019 19:28 IST2019-05-04T15:03:41+5:302019-05-04T19:28:32+5:30

IPL 2019, DC vs RR Live Cricket Score, Match Updates, Facts, Full Scorecard, Live blog, Results, Highlights, News and Summary | IPL 2019, DC vs RR: दिल्ली ने 5 विकेट से जीता मैच, राजस्थान की उम्मीदें समाप्त

IPL 2019, DC vs RR: दिल्ली ने 5 विकेट से जीता मैच, राजस्थान की उम्मीदें समाप्त

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में शनिवार (4 मई) को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस हार के साथ ही राजस्थान की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 16.1 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।

मैच की पहली पारी में राजस्थान की शुरुआत खराब रही और अजिंक्य रहाणे महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। टीम अभी संभली भी ना थी कि लियाम लिविंगस्टोन (14), संजू सैमसन (5) और महिपाल लोमरोर (8) भी 30 रन के अंदर चलते बने। इस दौरान अमित मिश्रा मैच के 12वें ओवर में हैट्रिक से चूके। हालांकि रियान पराग दूसरे छोर पर टिके रहे और ये युवा बल्लेबाज पारी की आखिरी गेंद पर 50 रन बना आउट हुआ। विपक्षी टीम की ओर से अमित मिश्रा और इशांत शर्मा को 3-3 सफलता हाथ लगी। इनके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट झटके।

टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत भी खराब रही। ईश सोढ़ी ने अपनी पहली दो गेंदों पर ही शिखर धवन (16) और पृथ्वी शॉ (8) को आउट किया। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत भी खराब रही। ईश सोढ़ी ने अपनी पहली दो गेंदों पर ही शिखर धवन (16) और पृथ्वी शॉ (8) को आउट किया। इसके बाद ऋषभ पंत (53 नाबाद) ने टीम को संभाला और 23 गेंदें शेष रहते ही जीत दिला दी। राजस्थान की ओर से ईश सोढ़ी को 3, जबकि श्रेयस गोपाल को 2 विकेट हाथ लगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

राजस्थान रॉयल्सअजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, ईश सोढ़ी, ओशाने थॉमस और वरुण एरॉन। 

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल।

04 May, 19 : 07:24 PM

दिल्ली ने जीता मैच

दिल्ली ने ये मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है। 

04 May, 19 : 06:56 PM

दिल्ली को 35 रन की दरकार

दिल्ली ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। पंत 27, जबकि कॉलिन इनग्राम 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दिल्ली को जीत के लिए 42 गेंदों में 35 रन की दरकार। 

04 May, 19 : 06:33 PM

जीत की ओर दिल्ली

7वें ओवर में ऋषभ पंत ने लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़े। इस ओवर से कुल 14 रन। दिल्ली शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत की ओर। दिल्ली- 60/2 (7)

04 May, 19 : 06:19 PM

सोढ़ी ने झटके दो विकेट

ईश सोढ़ी ने अपने पहले ही ओवर में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को आउट कर दिया। इस ओवर में उन्होंने कोई भी रन नहीं दिया। दिल्ली-  28/2 (4)

04 May, 19 : 06:02 PM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली

दिल्ली की टीम टारगेट का पीछा करने उतर चुकी है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पहले ओवर में टीम के खाते में 5 रन जोड़े। 

04 May, 19 : 05:53 PM

आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले युवा:

17y 175d रियान पराग (2019)
18y 169d संजू सैमसन (2013)
18y 169d पृथ्वी शॉ (2018)
18y 212d ऋषभ पंत (2016)
18y 237d शुभमन गिल (2018)

04 May, 19 : 05:43 PM

रियान ने जड़ा अर्धशतक, राजस्थान ने बनाए 115 रन

रियान पराग पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। इससे पहले वह अपना अर्धशतक जड़ चुके थे। राजस्थान ने दिल्ली को जीत के लिए 116 रन का टारगेट दिया है।

04 May, 19 : 05:07 PM

14 ओवर समाप्त

14 ओवर में राजस्थान अपने 7 विकेट खो चुका है। अमित मिश्रा ने अपने स्पेल में 17 रन देकर 3 विकेट झटके। इस दौरान वह हैट्रिक से भी चूके। राजस्थान- 67/7 (14)

04 May, 19 : 04:58 PM

दिल्ली को छठी सफलता, हैट्रिक से चूके मिश्रा

दूसरी गेंद में सफलता के बाद 11.3 ओवर में अमित मिश्रा की गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी कैच आउट कराया। इसी के साथ राजस्थान को छठा झटका लगा। हालांकि अगली गेंद पर एक और मौका बना, लेकिन गौतम कैच आउट होते बाल-बाल बच गए। इसी के साथ मिश्रा ने हैट्रिक का मौका भी गंवा दिया। राजस्थान- 58/6 (11.4)

04 May, 19 : 04:49 PM

मिश्रा की कसी हुई गेंदबाजी

अमित मिश्रा अपने दूसरे ओवर में। पहली तीन गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। अगली दो बॉल रियान ने डॉट खेली। लास्ट पर सिंगल। इस ओवर से कुल 4 रन। राजस्थान-  55/4 (10)

04 May, 19 : 04:24 PM

राजस्थान की हालत खराब

राजस्थान की टीम ने 7 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं। फिलहाल श्रेयस गोपाल और रियान पराग 2-2 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं। दिल्ली ने मैच में मजबूत पकड़ बना रखी है। 

04 May, 19 : 04:09 PM

रहाणे आउट

इशांत शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में रहाणे का विकेट चटकाया। रहाणे बाउंड्री के प्रयास में अपना कैच धवन को थमा बैठे। ये बल्लेबाज 4 गेंदों में महज 2 रन बनाकर आउट हुआ। राजस्थान- 11/1 (2)

04 May, 19 : 04:06 PM

मैच शुरू

राजस्थान की ओर से पारी की शुरुआत करने अजिंक्य रहाणे और लियाम लिविंगस्टोन आ चुके हैं। पहले ओवर में टीम ने अपने खाते में 4 रन जोड़े। दिल्ली की कोशिश जल्द से जल्द सफलता पाने की है।

04 May, 19 : 03:51 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, ईश सोढ़ी, ओशाने थॉमस और वरुण एरॉन। 

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल।

04 May, 19 : 03:50 PM

दो-दो बदलाव के साथ उतरी दिल्ली-राजस्थान की टीमें

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने के लिए स्वदेश लौट गए हैं और उनकी जगह राजस्थान टीम की कमान एक बार फिर अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। राजस्थान की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। टीम में स्टीव स्मिथ और जयदेव उनादकट के स्थान पर ईश सोढ़ी और कृष्णप्पा गौतम को मौका दिया गया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं। टीम में जगदीश सचित और क्रिस मॉरिस की जगह कीमो पॉल और ईशांत शर्मा को मौका दिया गया है। 


04 May, 19 : 03:46 PM

दिल्ली के खिलाफ राजस्थान का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। 


04 May, 19 : 03:16 PM

इस सीजन में दिल्ली-राजस्थान का प्रदर्शन

फिलहाल दिल्ली 13 मैचों में 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस के 16 और चेन्नई के 18 अंक है। राजस्थान पर जीत से दिल्ली के पहले क्वालीफायर में खेलने की उम्मीद बढेगी जिससे उसे 12 मई को होने वाले फाइनल में खेलने के दो मौके मिलेंगे। दूसरी ओर राजस्थान 13 मैचों में 11 अंक होने के बावजूद तकनीकी रूप से टूर्नामेंट में बना हुआ है। उसे दिल्ली को हराने के साथ बाकी मैचों में अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी। दिल्ली को हराने से उसके 13 अंक हो जायेंगे।

04 May, 19 : 03:13 PM

दिल्ली vs राजस्थान: किस टीम का पलड़ा भारी

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 8 मैचों में दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 11 मौकों पर राजस्थान ने दिल्ली को मात दी है।

04 May, 19 : 02:48 PM

दिल्ली कैपिटल्स का राजस्थान रॉयल्स से होगा मुकाबला

साल 2012 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 53वें मुकाबले में अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच शनिवार शाम चार बजे से दिल्ली में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर दिल्ली कैपिटल्स की नजरें पहले स्थान पर कब्जा जमाने की होगी जो एक दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की वजह से गंवाया है। वहीं राजस्थान भी अपने आखिरी ग्रुप मैच में जीत हासिल करने के और प्लेऑफ में जाने की अपनी संभावनओं को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

Open in app