IPL 2019, DC vs KKR: दिल्ली पर भारी पड़ा है केकेआर, पिछले 9 में से 2 मैच ही जीत सकी कैपिटल्स

IPL 2019, DC vs KKR: दिल्ली में पिछले मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने घरेलू टीम की तुलना में परिस्थितियों का ज्यादा फायदा उठाया था। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट पर उनके स्पिनरों को पिच से ज्यादा मदद मिली थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 30, 2019 03:34 PM2019-03-30T15:34:01+5:302019-03-30T15:34:01+5:30

IPL 2019, DC vs KKR, Match 10: Head to Head Clash, Match Stats and Records in Indian Premier League | IPL 2019, DC vs KKR: दिल्ली पर भारी पड़ा है केकेआर, पिछले 9 में से 2 मैच ही जीत सकी कैपिटल्स

IPL 2019, DC vs KKR: दिल्ली पर भारी पड़ा है केकेआर, पिछले 9 में से 2 मैच ही जीत सकी कैपिटल्स

googleNewsNext

आईपीएल सीजन-12 में शनिवार (30 मार्च) को दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। अगर दोनों टीमों के बीच अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान कोलकाता ने 13, जबकि दिल्ली ने 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं। केकेआर ने दिल्ली के खिलाफ बीते 9 में से 7 मैच अपने नाम किए हैं।

दिल्ली में पिछले मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने घरेलू टीम की तुलना में परिस्थितियों का ज्यादा फायदा उठाया था। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट पर उनके स्पिनरों को पिच से ज्यादा मदद मिली। केकेआर के पास भारत के प्रमुख गेंदबाज कुलदीप यादव के नेतृत्व में एक विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें पीयूष चावला और सुनील नारायण जैसे दिग्गज शामिल हैं।

कोलकाता के लिए नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रॉबिन उथप्पा और शुभमन गिल रन बना रहे हैं। लेकिन बडे़ शॉट खेलने की अपनी अविश्वसनीय क्षमता के साथ रसेल सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। केकेआर की दोनों जीत में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का योगदान रहा जिसने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्हें रोकना अक्षर और मिश्रा के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।

नीतीश राणा पारी की शुरुआत और मध्यक्रम दोनों जगह प्रभावशाली रहे। युवा गिल के प्रदर्शन को उत्सुकता से देखा जाएगा क्योंकि उन्हें भविष्य के भारतीय खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। दिल्ली के लिए स्पिनरों के अलावा, दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को भी रन रोकने की जिम्मेदारी उठानी होगी।

दोनों टीमें:

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), रॉबिन उथप्पा, सुनील नरेन, क्रिस लिन, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, निखिल नाइक, जो डेनली, श्रीकांत मुंडे, कार्लोस ब्रैथवेट, आंद्रे रसेल, केसी करियप्पा, नीतीश राणा, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, संदीप वारियर, प्रसिध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन, हैरी गुरने, यारा पृथ्वीराज।

दिल्ली कैपिटल्स: कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कगीसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नाथू सिंह, बंडारू अयप्पा।

Open in app