फैंस के लिए खुशखबरी, डेविड वॉर्नर ने आईपीएल की शुरुआत से पहले दिया ये खास संदेश

"हाय! मैं डेविड वॉर्नर। मैं ऑरेंज आर्मी (सनराइजर्स हैदराबाद) के सभी प्रशंसकों को एक खास संदेश देना चाहता हूं..."

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 12, 2019 5:46 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग-2019 को लेकर फैंस के लिए खुशखबरी है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आईपीएल मैचों को लेकर बात कर रहे हैं। 

वॉर्नर इस वीडियो में कहते हैं, "हाय! मैं डेविड वॉर्नर। मैं ऑरेंज आर्मी (सनराइजर्स हैदराबाद) के सभी प्रशंसकों को एक खास संदेश देना चाहता हूं। इन सभी वर्षों के लिए हमें अपना प्यार और समर्थन देने के लिए आपका धन्यवाद। अब यह समय अपने वफादार फैंस को कुछ देने का है।"

वॉर्नर ने इस वीडियो में बताया कि हैदराबाद ने अपने पहले होम मैच के टिकटों की कीमत सिर्फ 500 रुपये रखी है। ये विस्फोटक बल्लेबाज हैदराबाद को 2016 में खिताब जिता चुके हैं।

प्रदर्शन पर एक नजर: बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 74 टेस्ट मैचों की 137 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 6363 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने 21 शतक, 1 दोहरा शतक और 29 अर्धशतक जड़े। वॉर्नर का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 253 रहा है। वहीं 106 वनडे मुकाबलों में गेल 96.55 के स्ट्राइक से 4343 रन बना चुके हैं। इस दौरान वॉर्नर 14 शतक और 17 फिफ्टी लगा चुके हैं। वॉर्नर टी20 के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं और ये उन्होंने इस फॉर्मेट में 13 अर्धशतक लगाकर साबित भी किया है। वॉर्नर ने 70 टी20 इंटरनेशनल में 13 अर्धशतक की मदद से 1792 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के 114 मैचों में 3 शतक और 36 अर्धशतक की मदद से 4014 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :डेविड वॉर्नरसनराइज़र्स हैदराबादइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)क्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या