IPL 2019: धोनी का 'बिना देखे' फेंका थ्रो विकेट पर लगा, क्रीज के 'बाहर' होने के बावजूद आउट होने से बचे केएल राहुल

MS Dhoni: एमएस धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान बिना देखे एक शानदार थ्रो किया और गेंद विकेट पर लगने के बावजूद राहुल आउट होने से बच गए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 7, 2019 10:27 IST2019-04-07T10:27:17+5:302019-04-07T10:27:17+5:30

IPL 2019, CSK vs KXIP: MS Dhoni throw hit stumps but KL Rahul still survived, watch Video | IPL 2019: धोनी का 'बिना देखे' फेंका थ्रो विकेट पर लगा, क्रीज के 'बाहर' होने के बावजूद आउट होने से बचे केएल राहुल

धोनी के शानदार थ्रो पर आउट होने से बच गए केएल राहुल

धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार (6 अप्रैल) को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रन से हराते हुए अपनी चौथी जीत दर्ज की। 

इस मैच के दौरान एक मजेदार नजारा देखने को मिला, जब चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के बिना देखे अपने पीछे किए गए एक बेहतरीन थ्रो के विकेट पर लगने के बावजूद केएल राहुल आउट होने से बच गए।

धोनी के शानदार थ्रो के बावजूद रन आउट होने से बच गए राहुल

ये घटना पंजाब की पारी के 13वें ओवर के दौरान रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी पर हुई। राहुल ने जडेजा की गेंद को धीरे से ऑन साइड की तरफ पुश किया और एक रन चुराने की कोशिश करते हुए क्रीज से बाहर निकल गए, लेकिन फिर राहुल ने अपना मन बदला और वापस लौटने लगे, लेकिन तब तक धोनी गेंद तक पहुंच चुके थे और उन्होंने बिना देखे अपने पीछे की तरफ विकेट पर थ्रो किया और गेंद जाकर विकेटों में लग भी गई। 

जब गेंद स्टंप पर लगी और विकेट की लाल एलईडी लाइट जली तो राहुल क्रीज से बाहर थे, लेकिन गिल्लियां न गिरने की वजह से वह आउट होने से बच गए। गेंदबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा इस नजारे पर यकीन नहीं कर पाए।


इस मैच में पंजाब को खराब शुरुआत से उबारते हुए केएल राहुल (55) और सरफराज खान (67) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं थी और तीसरे विकेट के लिए 110 रन की जोरदार साझेदारी भी की थी, लेकिन चेन्नई के 161 रन के जवाह में पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन ही बना सकी और मैच 22 रन से हार गई। 

चेन्नई के लिए मैन ऑफ मैच हरभजन सिंह ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए, जिनमें एक मेडेन ओवर भी शामिल था, जिसमें उन्होंने गेल और मयंक अग्रवाल के विकेट झटके।  

Open in app