महिला IPL की आज पड़ेगी छोटी सी नींव, जानिए महिला टी20 मैच के बारे में ये जरूरी बातें

Women's T20 Challenge: आईपीएल के पहले क्वॉलिफायर से पहल मंगलवार को होगा महिला टी20 मैच का आयोजन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 22, 2018 9:41 AM

Open in App

नई दिल्ली, 22 मई: आईपीएल 2018 के पहले क्वॉलिफायर से पहले मंगलवार को पहली बार महिला टी20 मैच का आयोजन होगा। आने वाले समय में महिला आईपीएल आयोजित करने की ओर कदम बढ़ाते हुए बीसीसीआई ने इस महिला टी20 मैच के आयोजन का फैसला किया है। इस टी20 मैच में जो टीमें हिस्सा लेंगी उनके नाम हैं, आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स और आईपीएल सुपरनोवाज। 

मंधाना और हरमनप्रीत कौर लेंगी हिस्सा

इन दोनों टीमों की कमान स्टार भारतीय खिलाड़ियों स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। साथ ही इस मैच में मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी स्टार भारतीय खिलाड़ियों से लेकर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की एलिस पेरी, सूजी बेट्स और डेनियल वायट जैसी खिलाड़ी नजर आएंगी। इस मैच में कुल 26 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनमें 10 इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल हैं। 

महिला टी20 मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

IPL ट्रेलब्लेजर्स: एलिसा हिली (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना (कप्तान), सूजी बेट्स, दीप्ति शर्मा, बेथ मूनी, जेमिमा रोड्रिग्ज, डेनिला हजेला, शिखा पाण्डेय, ली ताहूहू, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डायालन हेमालाथा।

IPL सुपरनोवाज: डेनियल वायट, मिताली राज, मैग लेनिंग, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सोफी डेवाइन, एलिसा पेरी, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूजा वस्त्राकर, मेगन शट, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजू पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर)।

कब शुरू होगा मैच, कहां से देख सकते हैं सीधा प्रसारण

आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स और आईपीएल सुपरनोवाज टीमों के बीच होने वाला महिला टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्स 1/HD 1, स्टार स्पोर्ट्स 1/HD 1 चैनलों पर होगा। साथ ही आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टॉर और जियो टीवी पर देख सकते हैं।

टॅग्स :हरमनप्रीत कौरस्मृति मंधानाइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या