आईपीएल के लिए नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन कर जता दिया है कि उसकी मंशा अपनी पुराने खिलाड़ियों के साथ बने रहने की है। वहीं, दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गौतम गंभीर को रिटेन न कर सभी को चौंका दिया। गंभीर की कप्तानी में केकेआर दो बार चैम्पियन बन चुका है।
हालांकि, अब ये अटकलें लगाई जा रही है कि केकेआर की ओर से रिटेन नहीं किए जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम महीने की आखिर में होने वाली नीलामी में गौतम गंभीर में दिलचस्पी दिखा सकती है। अगर, ऐसा हुआ तो ये आईपीएल का सबसे दिलचस्प लम्हा होगा।
क्या वाकई चेन्नई से जुड़ेंगे गंभीर!
सीएसके या फिर गौतम गंभीर ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन अटकलों का बाजार एक ट्वीट से गर्म हो गया है।दरअसल, एक शख्स ने सीएसके को टैग करते हुए ट्वीट किया कि उसे लगता है कि 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरू में इस बार होने वाली नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स गौतम गंभीर को खरीदेगी।
इस ट्वीट के बाद सीएसके ने इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी।
इस इमोजी के कोई खास मतलब तो नहीं निकाले जा सकते लेकिन अटकलों का बाजार जरूर गर्म हो गया है।
गंभीर और धोनी को साथ देखना क्यों होगा दिलचस्प?
यह कहा जाता रहा है कि गौतम गंभीर और धोनी की एक-दूसरे से नहीं बनती। कुछ लोग तो यह भी दावा करते हैं कि गंभीर के इंटरनेशनल करियर पर ब्रेक लगाने में धोनी का अहम रोल था। असल में वर्ल्ड कप-2011 के फाइनल में बड़ी पारी खेलने के बावजूद गंभीर धीरे इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होते चले गए।