IPL 2018: हार के बावजूद विराट कोहली ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो कभी नहीं 'टूटेगा'

Virat Kohli: विराट कोहली आईपीएल के सभी 11 सीजन में एक टीम से खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 9, 2018 01:45 PM2018-04-09T13:45:05+5:302018-04-09T15:15:23+5:30

IPL 2018: Virat Kohli becomes only player to play for one team RCB in all 11 ipl season | IPL 2018: हार के बावजूद विराट कोहली ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो कभी नहीं 'टूटेगा'

विराट कोहली, IPL 2018, आरसीबी

googleNewsNext

नई दिल्ली, 9 अप्रैल: विराट कोहली की टीम रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) भले ही अपने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से हार गई हो लेकिन कोहली ने इस मैच के साथ एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है जो अब कभी नहीं टूटेगा। दरअसल इस मैच में उतरने के साथ ही विराट कोहली आईपीएल के सभी 11 सीजन में एक ही टीम से खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। 

रविवार को खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए लेकिन सुनील नरेन की 19 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता ने जीत का लक्ष्य 7 गेंदें बाकी रहते ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने आरसीबी के लिए 33 गेंदों में 31 रन की पारी खेली, लेकिन ये सुनील नरेन के तूफान के आग फीकी पड़ गई।

IPL के सभी सीजन में एक ही टीम से खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं कोहली

इस हार के बावजूद विराट कोहली आईपीएल के अब तक 11 सीजन में एक ही टीम से खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली को 2008 में पहले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था और तब से कोहली आरसीबी के साथ ही जुड़े हुए हैं। बैंगलोर ने इस सीजन में कोहली को 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया है और इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। (पढ़ें: IPL 2018: कोहली पर भारी पड़ी दिनेश कार्तिक की टीम, 4 विकेट से हराकर दर्ज की पहली जीत)

कोहली ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 150 मैचों में 129.48 की स्ट्राइक रेट और  37.38 की औसत से 4449 रन बनाए हैं। कोहली ने आईपीएल में अब तक 4 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं। (पढ़ें: IPL 2018: क्या होता है आईपीएल का फॉर्मेट और कितनी है इनामी राशि, जानिए)

कोहली के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन और सुरेश रैना भी पहले लगातार नौ सीजनों तक चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ ही खेले थे। लेकिन अगले दो सीजन के लिए चेन्नई पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में बैन लगने के बाद धोनी और अश्विन जहां पुणे के लिए खेले थे तो वहीं रैना ने गुजरात लायंस की कप्तानी की थी। (पढ़ें: रजनीकांत ने चेन्नई में IPL आयोजन का किया विरोध, कहा 'काला बैंड पहनकर खेले धोनी की टीम')

Open in app