IPL 2018, SRH vs KXIP: पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाए पंजाब के बल्लेबाज, हैदराबाद ने 13 रनों से हराया

आईपीएल 2018 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रन से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: April 26, 2018 07:27 PM2018-04-26T19:27:45+5:302018-04-26T23:38:15+5:30

IPL 2018, SRH vs KXIP Live Score: Sunrisers Hyderabad vs Kings XI Punjab 25th Match Live from Hyderabad | IPL 2018, SRH vs KXIP: पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाए पंजाब के बल्लेबाज, हैदराबाद ने 13 रनों से हराया

IPL 2018, SRH vs KXIP Live Score: Sunrisers Hyderabad vs Kings XI Punjab 25th Match Live from Hyderabad

googleNewsNext

हैदराबाद, 26 अप्रैल। आईपीएल 2018 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 132 रन बनाए थे। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 19.2 ओवर में पंजाब के सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

IPL 2018, SRH vs KXIP लाइव अपडेट -

- 20वें ओवर की दूसरी गेंद बासिल थम्पी ने अंकित राजपूत को आउट कर पंजाब की टीम को किया ऑल आउट। सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 13 रनों से हराया।

- 19 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन। पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों में 15 रनों की जरूरत।

- 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर राशिद खान ने रविचंद्रन अश्विन को आउट कर पंजाब को दिया नौवां झटका। रविचंद्रन अश्विन 6 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए।

- 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बरिंदर सरन हुए रन आउट, पंजाब को लगा आठवां झटका।

- 16वें ओवर में तीसरी और पांचवीं गेंद पर संदीप शर्मा ने मनोज तिवारी और एंड्रयू टाई को किया आउट।

- 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 91 रन।

- 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाकिब अल हसन ने एरॉन फिंच को आउट कर पंजाब को दिया पांचवां झटका।

- 14वें ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान ने करुण नायर को आउट कर पंजाब को दिया चौथा झटका।

- 13वें ओवर की पहली गेंद पर शाकिब अल हसन ने मयंक अग्रवाल को आउठ कर पंजाब को दिया तीसरा झटका।

- 9 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 61 रन। क्रीज पर मयंक अग्रवाल और करुण नायर मौजूद।

- 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर बासिल थम्पी ने क्रिस गेल को आउट कर पंजाब को दिया दूसरा झटका। क्रिस गेल 22 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए।

- 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद ने केएल राहुल को आउट कर पंजाब को दिया पहला झटका। राहुल 26 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए।

- 5 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 35 रन। क्रीज पर क्रिस गेल और केएल राहुल मौजूद

- पंजाब की ओर से क्रिस गेल और केएल राहुल ने शुरू की पारी, हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- 20 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 132 रन। हैदराबाद की ओर से मनीष पांडेय ने बनाए सबसे ज्यादा 54 रन, पंजाब की ओर से अंकित राजपूत ने लिए 5 विकेट।

- 20वें ओवर की चौथी गेंद पर अंकित राजपूत ने मनीष पांडेय को किया आउट। मनीष पांडेय 51 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए।

- 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 97 रन। क्रीज पर मनीष पांडेय और यूसुफ पठान मौजूद।

- 14वें ओवर की चौथी गेंद पर मुजीब रहमान ने शाकिब अल हसन को किया आउट। शाकिब 29 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए।

- 10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 27 रन। क्रीज पर मनीष पांडेय और शाकिब अल हसन मौजूद।

- पांच ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 27 रन। 

- पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अंकित राजपूत ने रिद्धिमान साहा को आउट कर हैदराबाद को दिया तीसरा झटका।

- तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अंकित राजपूत ने शिखर धवन को आउट किया। धवन 8 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए।

- अंकित राजपूत ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर केन विलियम्सन को किया आउट। खाता भी नहीं खोल पाए विलियम्सन।

- हैदराबाद की ओर से शिखर धवन और केन विलियम्सन ने शुरू की पारी, पंजाब की ओर से अंकित राजपूत ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला।


- यह दोनों टीम इस सीजन में एक बार भिड़ चुकी हैं। मोहाली में उस मुकाबले में क्रिस गेल (नाबाद 104) की शानदार पारी की बदौलत पंजाब ने सनराइजर्स को 15 रनों से हराया था। गेल इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और एक शतक तथा दो अर्धशतक जमा चुके है। गेल हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे।

- सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों ने अब तक आईपीएल में आपस में 11 मुकाबले खेले हैं। इसमें 8 सनराइजर्स हैदराबाद ने और तीन किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते हैं।

- इस मैच में हैदराबाद की टीम मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस को उसके घर में मात देकर आई है। मुंबई के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने महज 119 रनों के लक्ष्य का बचाव किया था।

- आईपीएल 2018 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का सामना हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित) -

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रेथवेट, यूसुफ पठान, दीपक हूड्डा, रिकी भुई, सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, बासिल थम्पी, सईद खलील अहमद, संदीप शर्मा और बिली स्टैनलेक।

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान) करुण नायर, डेविड मिलर, युवराज सिंह, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, आर. अश्विन, मार्कस स्टॉइनिस, अक्षदीप नाथ, मयंक डागर, मंजूर डार, अक्षर पटेल, अंकित राजपूत, मोहित शर्मा, मुजीब जदरान, बरिंदर सरन, एंड्रयू टाई, बेन द्वारशुइस और प्रदीप साहू।

Open in app