IPL: 18 साल के इस बल्लेबाज ने धोनी से छीना मैच, कोहली से बेहतर है इसका डेब्यू रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने 36 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

By सुमित राय | Updated: May 4, 2018 22:37 IST2018-05-04T17:59:16+5:302018-05-04T22:37:59+5:30

IPL 2018: Shubman Gill Smash Dhoni's CSK after Half Century | IPL: 18 साल के इस बल्लेबाज ने धोनी से छीना मैच, कोहली से बेहतर है इसका डेब्यू रिकॉर्ड

IPL 2018: Shubman Gill Smash Dhoni's CSK after Half Century

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुभमन गिल की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। कोलकाता ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कोलकाता की इस जीत में शुभमन ने शानदार भूमिका निभाई और कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। शुभमन गिल ने 36 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन नाबाद बनाए थे। वही कप्तान कार्तिन के शुभमन का साथ देते हुए 18 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्की की मदद से 45 रनों की नाबाद पारी खेली थी।


शुभमन को केकेआर ने 1.8 में खरीदा

18 साल के शुभमन गिल ने इस साल अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने थे। उन्होंने कुल 372 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम किया था। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 करोड़ रुपये में शुभमन को नीलामी में खरीदा था।


कोहली से बेहतर है शुभमन का ये रिकॉर्ड

पंजाब के जैमल सिंह वाला गांव में जन्मे शुभमन ने 2017-18 में रणजी ट्रॉफी के साथ फर्स्‍ट क्‍लॉस डेब्‍यू किया था और अपने पहले ही मैच में 102 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली थी। गिल का यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भी बेहतर है। कोहली ने 18 साल की उम्र में साल 2006 में तमिलनाडू के खिलाफ अपना पहला फर्स्‍ट क्‍लॉस मैच खेला था और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। यानी कि गिल के फर्स्‍ट क्‍लॉस करियर की शुरुआत विराट से बेहतर है।

Open in app