जयपुर, 11 मई। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2018 के 43वें मुकाबले में जोस बटलर (नाबाद 95 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। 177 रनों की लक्ष्य को राजस्थान की टीम ने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
IPL 2018, RR vs CSK लाइव अपडेट -
- राजस्थान रॉयल्स ने 177 रनों के लक्ष्य को 19.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 60 गेंदों में 95 रनों की नाबाद पारी खेली।
- 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 149 रन। क्रीज पर जोस बटलर और कृष्णप्पा गौतम मौजूद।
- 18वें ओवर की चौथी गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने स्टुअर्ट बिन्नी को आउट कर राजस्थान को दिया पांचवां झटका। बिन्नी 17 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 122 रन।
- 13वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने प्रशांत चोपड़ा को आउट कर राजस्थान को दिया चौथा झटका। करियर का पहला मैच खेल रहे प्रशांत चोपड़ा 6 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 104 रन।
- 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने संजू सैमसन को आउट कर राजस्थान को दिया तीसरा झटका। सैमसन 22 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- आठ ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 78 रन। क्रीज पर जोस बटलर और संजू सैमसन मौजूद।
- आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर 2 रन लेने के साथ ही जोस बटलर ने पूरा किया अर्धशतक। बटलर ने इस आईपीएल का चौथा अर्धशतक 26 गेंदो में पूरा किया।
- पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने अजिंक्य रहाणे को आउट कर राजस्थान को दिया दूसरा झटका। रहाणे 3 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर हरभजन सिंह ने बेन स्टोक्स को आउट कर राजस्थान को दिया पहला झटका। बेन स्टोक्स 7 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- जोस बटलर ने धमाकेदार अंदाज में कर रहे हैं बल्लेबाजी।
- 3 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 33 रन। क्रीज पर जोस बटलर (32) और बेन स्टोक्स (1) मौजूद।
- राजस्थान रॉयल्स की ओर से बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने शुरू की पारी, चेन्नई की ओर से डेविड विली ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- 20 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट खोकर बनाए 176 रन। कप्तान धोनी ने 23 गेंदों में खेली 33 रनों की नाबाद पारी।
- 20वें ओवर की चौथी गेंद पर सैम बिलिंग्स 22 गेंदों में 27 रन बनाकर रन आउट हुए।
- 13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन। क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (7) मौजूद।
- 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर ईश सोढ़ी ने सुरेश रैना को आउट कर चेन्नई सुपर किंग्स को दिया तीसरा झटका। सुरेश रैना 35 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 111 रन। क्रीज पर सुरेश रैना (50) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (1) मौजूद।
- 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने शेन वॉटसन को आउट कर चेन्नई सुपर किंग्स को दिया दूसरा झटका। वॉटसन 31 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 90 रन। क्रीज पर शेन वॉटसन (30) और सुरेश रैना (42) मौजूद।
- 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 55 रन। क्रीज पर शेन वॉटसन (10) और सुरेश रैना (29) मौजूद।
- 3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 30 रन। क्रीज पर शेन वॉटसन और सुरेश रैना मौजूद।
- तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने अंबाती रायुडू को आउट कर चेन्नई सुपर किंग्स को दिया पहला झटका। रायुडू 9 गेंदों में 2 चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए।
- चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू ने शुरू की पारी, राजस्थान रॉयल्स की ओर से कृष्णप्पा गौतम ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- राजस्थान की अंतिम एकादश में भी बदलाव हुए हैं। अंकित शर्मा टीम में शामिल हुए हैं, वहीं प्रशांत चोपड़ा आईपीएल में पदार्पण करने जा रहे हैं। इन्हें अनुरीत सिंह और महिपाल लोमरोर की जगह शामिल किया गया है।
- चेन्नई के अंतिम एकादश में सैम बिलिंग्स और कर्ण शर्मा की वापसी हुई है। इन दोनों को ध्रुव शोरे और लुंगी नगीदी के स्थान पर टीम में जगह मिली है।
- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी करने का फैसला। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले करेगी गेंदबाजी।
- रॉयल्स की टीम बदले हुए गुलाबी रंग (कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए) की जर्सी में मैदान में उतरेगी। ऐसे में उसकी उम्मीद होगी जर्सी के रंग के साथ उसकी किस्मत भी बदले।
- राजस्थान की टीम अब तक खेले 10 में से 6 मैच हार चुकी है और उसके लिए बचे सभी मैच करो या मरो वाले मैच है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 10 मैचों में 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है और बाकी बचे चार मैचों में एक जीत प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की कर देगी।
- राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की बात करें तो आंकड़ा बराबरी का है। दोनों ने यहां दो-दो मैच जीते हैं।
- दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 18 मुकाबले हुए हैं। इसमें राजस्थान को 6 में जीत मिली है, जबकि 12 मैचों में धोनी की सेना विजयी रही है।
- राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2018 का 43वां मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित) -
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, प्रशांत चोपड़ा, जोफ्रा आर्चर, अंकित शर्मा, जयदेव उनादकट और ईश सोढ़ी।
चेन्नई सुपरकिंग्स : एमएस धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, डेविड विली, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा।