RCB Vs RR: संजू सैमसन की 10 छक्कों वाली पारी ने मचाया तहलका, ऑरेंज कैप पर कब्जा

सैमसन की इस धाकड़ पारी की बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स की टीम इस आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी।

By विनीत कुमार | Published: April 15, 2018 10:45 PM

Open in App

नई दिल्ली, 15 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) -2018 में रविवार को खेले गए पहले मैच में संजू सैमसन छा गए। राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 92 रनों की विस्फोटक नाबाद पारी खेली। उनकी शानदार पारी की बदौलत राजस्थान ने बैंगलोर के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा और फिर 19 रनों से जीत हासिल की।

सैमसन ने 45 गेंदों की अपनी पारी में 10 छक्के और  दो चौके लगाए। इस शानदार पारी के साथ ही सैमसन ने फिलहाल ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है। मौजूदा आईपीएल में संजू सैमसन के खाते में अब 178 रन हो गए हैं और वह फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल हैं जिन्होंने फिलहाल कुल 135 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर शिखर धवन (129) हैं।

सैमसन की पारी से जीता राजस्थान

सैमसन की इस धाकड़ पारी की बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स की टीम इस आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी। इस बड़े स्कोर के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दबाव में रहे और आखिरकार 19 रनों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

अंतिम तीन ओवर में सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 18वें ओवर में कुलवंत खेजरोलिया पर दो छक्के जड़ने के बाद अगले ओवर में क्रिस वोक्स की लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके मारे। संजू सैमसन ने उमेश के पारी के अंतिम ओवर में भी दो छक्के जड़े। दिलचस्प ये रहा कि उमेश ने अपनी स्पेल में दो बार नो बॉल डाली और दोनों ही मौकों पर फ्री हिट खेलने का मौका सैमसन को मिला। सैमसन ने भी मौका नहीं गंवाया और दोनों फ्री हिट पर दो छक्के जड़े।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)राजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या