IPL 2018: एक ही मैच में दिल्ली के लिए खेले 19 साल से कम के तीन क्रिकेटर, बना अनोखा रिकॉर्ड

DDvsRCB: आरसीबी के खिलाफ मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए तीन क्रिकेटरों ने डेब्यू किया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 13, 2018 11:23 AM

Open in App

नई दिल्ली, 13 मई: आरसीबी के खिलाफ शनिवार को खेले गए आईपीएल सीजन-11 के मैच को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम एक खास वजह से याद रखेगी। इस मैच में वैसे तो दिल्ली की टीम को 5 विकेट से शिकस्त मिली लेकिन उसने एक अनोख रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसका जल्द टूटना संभव नहीं होगा। 

दिल्ली के लिए खेले तीन 18 साल या उससे कम उम्र के क्रिकेटर

दरअसल, इस मैच में दिल्ली के लिए तीन ऐसे खिलाड़ी खेले जिनकी उम्र 18 साल या उससे कम है। इस मैच में दिल्ली के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले दो क्रिकेटरों अभिषेक शर्मा और संदीप लामिछाने की उम्र 17 साल जबकि अपना सातवां आईपीएल मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ की उम्र 18 साल 185 दिन है। ये आईपीएल इतिहास में पहली बार है जब किसी टीम ने एक ही मैच में 18 साल या उससे कम के तीन क्रिकेटरों को मैदान में उतारा।

वैसे इस मैच में दिल्ली के लिए कुल तीन क्रिकेटरों ने डेब्यू किया। अभिषेक शर्मा और संदीप लामिछाने के अलावा इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज जूनियर डाला ने अभी दिल्ली के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया। डाला को क्रिस मॉरिस के चोटिल होने के बाद दिल्ली की टीम में शामिल किया गया था। 28 साल 135 दिन के जूनियर डाला ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन टी20 मैच खेले हैं और 7 विकेट झटके हैं। (पढ़ें: IPL 2018: नेपाल के इस 17 साल के क्रिकेटर ने किया आईपीएल डेब्यू, रचा नया इतिहास)

संदीप लामिछाने बने आईपीएल खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर

17 साल 284 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले संदीप लामिछाने आईपीएल खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बन गए हैं। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। लामिछाने ने इस मैच में 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया।

अभिषेक शर्मा ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में किया कमाल

वहीं 17 साल 251 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा ने अपने पहले ही मैच में 19 गेंदों में 46 रन ठोके दिए। इसके साथ ही अभिषेक आईपीएल में 17 साल की उम्र में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अभिषेक इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे। अभिषेक को दिल्ली ने 55 लाख रुपये में खरीदा था। (पढ़ें: IPL 2018: 17 साल के अभिषेक शर्मा ने दिल्ली के लिए ठोके 19 गेंदों में 46 रन, बनाया कमाल का रिकॉर्ड)

दिल्ली ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए। दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 34 गेंदों पर 61 और अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों पर 46 रन बनाए। इसके जवाब में बैंगलोर ने जीत का लक्ष्य एक ओवर बाकी रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बैंगलोर के लिए एबी डिविलियर्स ने 72 और विराट कोहली ने 70 रन की पारी खेली।

टॅग्स :पृथ्वी शॉडेल्ही डेयरडेविल्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या