नई दिल्ली, 13 अप्रैल: आईपीएल-11 के 7वें मैच में गुरुवार को भले ही मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम की नई सनसनी मयंक मार्कंडे की खूब तारीफ हो रही है। अपना पहला आईपीएल खेल रहे 20 साल के स्पिन गेंदबाज मयंक ने 23 रन देकर 4 विकेट झटके। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की ही बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 148 रनों का पीछा करते हुए मुश्किल में आ गई और आखिरी गेंद पर एक विकेट से मैच जीत सकी।
इसके साथ ही वह आईपीएल-11 में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है। उनसे पीछे सनराइजर्स हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल हैं जिनके नाम फिलहाल 4 विकेट हैं। मुंबई इंडियंस के मुस्तफिजुर रहमान और चेन्नई सुपरकिंग्स के शेन वॉटसन के नाम भी 4-4 विकेट हैं। (और पढ़ें- IPL 2018: एक विकेट लेने वाले राशिद खान को मिला 'मैन ऑफ द मैच', भज्जी ने भी की तारीफ! जानिए क्यों)
सोशल मीडिया पर भी इस खिलाड़ी की खूब तारीफ हो रही है। हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'मयंक मार्कंडे अपना पंजाबी मुंडा, बहुत अच्छा। तुम्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लग रहा है।'
मयंक की गेंदबाजी को देखकर मोहम्मद कैफ भी खुद को नहीं रोक सके और ट्विटर पर लिखा, 'नतीजा जो भी लेकिन मयंक शानदार खेल दिखा रहे हैं। दो मैच और 7 विकेट और उसमें भी कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों को आउट करना। उनका भविष्य काफी उज्जवल है।'
मयंक ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी तीन विकेट झटके थे। तब उन्होंने अंबाती रायुडू और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट लिया। ऐसे ही हैदराबाद के खिलाफ मयंक ने रिद्धिमान साहा, शिखर धवन, मनीष पांडे और शाकिब अल हसन को पविलियन का रास्ता दिखाया।
(और पढ़ें- IPL 2018, SRH vs MI: हैदराबाद ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, मुंबई की टीम दूसरी बार हारी)