IPL 2018: पंजाब के खिलाफ मुंबई के लिए करो या मरो का मुकाबला, इंदौर में पहला मैच आज

तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई अभी तक आठ में से दो ही मैच जीत सकी है और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है।

By भाषा | Updated: May 4, 2018 07:43 IST2018-05-04T07:43:03+5:302018-05-04T07:43:03+5:30

IPL 2018, KXIP vs MI: Kings XI Punjab vs Mumbai Indians 34th Match preview | IPL 2018: पंजाब के खिलाफ मुंबई के लिए करो या मरो का मुकाबला, इंदौर में पहला मैच आज

IPL 2018: पंजाब के खिलाफ मुंबई के लिए करो या मरो का मुकाबला, इंदौर में पहला मैच आज

इंदौर, चार मई। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2018 के 34वें मुकाबले में मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रही किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो बल्ले और गेंद दोनों से उसे अच्छी शुरुआत की दरकार होगी। तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई अभी तक आठ में से दो ही मैच जीत सकी है और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है। दूसरी ओर अश्विन की कप्तानी में पंजाब ने सात में से पांच मैच जीते हैं और प्लेऑफ में उसका प्रवेश लगभग तय लग रहा है।

शानदार फॉर्म में है किंग्स इलेवन पंजाब की टीम

एक सप्ताह के ब्रेक से क्रिस गेल और के एल राहुल ने अपनी बैटरी चार्ज कर ली होगी और दर्शकों को यहां उनके बल्लों के आतिश उगलने की उम्मीद होगी। किंग्स इलेवन पंजाब टीम में भले ही कोई 'परपल कैप' या 'आरेंज कैप ' नहीं हो लेकिन टीम ने सामूहिक प्रयासों से उम्दा प्रदर्शन किया है। आईपीएल नीलामी के पहले दौर में नहीं बिक सके गेल घायल शेर की तरह उतरे और अब तक 252 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

राहुल ने 268 रन बना लिए हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीबुर रहमान ने 6.51 की इकॉनामी रेट से सात विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज अंकित राजपूत सात और एंड्रयू टाए नौ विकेट ले चुके हैं।

मुंबई की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में हुई फेल

दूसरी ओर मुंबई को अभी तक अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी है और नई गेंद संभालने वाले गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं। सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ( 283 रन ) का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज एविन लुईस (194 रन) अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रदर्शन दोहरा नहीं सके हैं। कप्तान रोहित शर्मा (196 रन) लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

हरफनमौला कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या के खराब फॉर्म का खामियाजा मुंबई को भुगतना पड़ा है। पोलार्ड ने छह पारियों में सिर्फ 76 रन बनाए, जबकि हार्दिक 111 रन और 11 विकेट का योगदान दे सके हैं। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने सात और मिशेल मैकलीनगन ने नौ विकेट लिए, लेकिन दोनों महंगे साबित हुए। मुंबई के लिए टूर्नामेंट की खोज युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय रहे हैं, जिन्होंने 11 विकेट लिए हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित) -

पंजाब टीम : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान) करुण नायर, डेविड मिलर, युवराज सिंह, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, आर. अश्विन, मार्कस स्टॉइनिस, अक्षदीप नाथ, मयंक डागर, मंजूर डार, अक्षर पटेल, अंकित राजपूत, मोहित शर्मा, मुजीब जदरान, बरिंदर सरन, एंड्रयू टाई, बेन द्वारशुइस और प्रदीप साहू।

मुंबई टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, जेपी डुमिनी, सूर्यकुमार यादव, ईविन लुईस, सौरभ तिवारी, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, क्रुणाल पंड्या, बेन कटिंग, तजिंदर ढिल्लन, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, आदित्य तारे, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, पैट कमिन्स, राहुल चहर, प्रदीप सांगवान, मिशेल मैकलीनगन, मयंक मार्कंडे, अखिला धनंजय, मोहसिन खान और मोहम्मद निधीष।

Open in app