नई दिल्ली, 4 मई: ईडन गार्डन्स में गुरुवार को खेले गए आईपीएल-2018 के 33वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हरा दिया। इस हार ने चेन्नई को प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। वहीं, केकेआर 9 मैचों में 5 जीत से तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
इस पूरे मैच में शुभमन गिल की पारी छायी रही जिन्होंने 36 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया। इसके साथ ही वह चौथे नंबर पर सबसे कम उम्र में आईपीएल में फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इस मैच में और भी ऐसे ही अनोखे रिकॉर्ड्स बने, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
1.रैना की पारी: इस मैच में चेन्नई के सुरेश रैना ने 26 गेंदों पर 31 रन बनाए। इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में कोलकाता के खिलाफ सुरेश रैना के कुल 883 रन हो गए हैं। किसी एक टीम के खिलाफ आईपीएल में किसी बल्लेबाज ने इतने रन नहीं बनाए। (और पढ़ें- IPL 2018: हार से नाराज धोनी ने ऐसे ली खिलाड़ियों की क्लास! जडेजा ने छोड़े थे दो आसान कैच)
2.धोनी के छक्के: आईपीएल-2018 में धोनी सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। केकेआर के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 छक्के लगाए। इसके साथ ही आईपीएल-2018 में उनके कुल छक्कों की संख्य 24 हो गई है। क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और आंद्रे रसेल के नाम 23 छक्के हैं।
3.सुनील नरेन के खिलाफ धोनी: इस मैच में भी सुनील नरेन के खिलाफ धोनी कोई चौका या छक्का नहीं लगा सके। इस तरह आईपीएल में धोनी ने अब तक नरेन के 57 गेंदों का सामना किया है लेकिन वह कभी भी कोई बाउंड्री नहीं लगा सके हैं। नरेन आईपीएल के एकमात्र ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने किसी बल्लेबाज को 50 से ज्यादा गेंदें फेंकी इसके बावजूद उस पर कोई बाउंड्री नहीं लगी है।
4. पीयूष चावला के 50 विकेट: केकेआर के लिए खेल रहे पीयूष चावला ने इस मैच में दो विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल की दो टीमों के लिए अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। पूर्व में चावला किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी आईपीएल में 84 विकेट झटक चुके हैं।
5.शुभमन गिल की दमदार पारी: गिल ने इस मैच में 36 गेंदों पर 57 रन बनाए। उन्होंने यह फिफ्टी 18 साल 237 दिन की उम्र में लगाई। इस तरह वह सबसे कम उम्र में चौथे नंबर बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। (और पढ़ें- IPL Video: डग आउट में फैन ने दौड़कर छुए धोनी के पैर, फिर सुरक्षाकर्मियों ने ऐसे हटाया)