IPL 2018: पहले ही मैच में गंभीर ने किया यह कारनामा, डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी की

गंभीर ने आईपीएल 2018 के अपने पहले ही मैच में ऐसा कारनामा किया कि ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

By सुमित राय | Published: April 8, 2018 05:46 PM2018-04-08T17:46:52+5:302018-04-08T17:48:28+5:30

IPL 2018: Gautam Gambhir completed 36th IPL fifty in 36 ball, Equals David Warner's record for most half-centuries | IPL 2018: पहले ही मैच में गंभीर ने किया यह कारनामा, डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी की

IPL 2018: Gautam Gambhir completed 36th IPL fifty in 36 ball, Equals David Warner's record for most half-centuries

googleNewsNext

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल 2018 के अपने पहले ही मैच में ऐसा कारनामा किया कि ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। गौतम गंभीर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मैच में अपना 36वां अर्धशतक पूरा किया।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाना का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है। अब गंभीर ने उसकी बराबरी कर ली है। डेविड वॉर्नर बॉल टैम्परिंग विवाद में बैन के बाद इस साल आईपील नहीं खेल रहे हैं।

गंभीर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में महज 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। ये आईपीएल में उनका 36वां अर्धशतक है। पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कप्तान गंभीर दूसरे छोर पर खड़े रहे और शानदार बल्लेबाजी की।


बता दें कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाज गौतम गंभीर इससे पहले साल 2008, 2009 और 2010 में टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे। इसके बाद उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया और उन्होंने केकेआर को दो बार चैंपियन भी बनाया था।

इस साल दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में गौतम गंभीर की वापसी हुई है और उनके पास कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार साल 2012 और 2014 में चैंपियन बनाने का अनुभव है। 10 साल के आईपीएल करियर में गौतम गंभीर ने 148 आईपीएल मैचों में 124.6 की औसत से 4132 रन बनाए थे। इस मैच से पहले गंभीर के खाते में 35 अर्धशतक थे।

आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app