IPL Flashback: इन टॉप-5 गेंदबाजों के बीच मची थी पर्पल कैप जीतने की होड़, जानिए किसने मारी थी बाजी

IPL 2018 Flashback: आईपीएल 2018 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद को हराते हुए तीसरी बार खिताब जीता था, जानिए कौन रहे थे टॉप-5 गेंदबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 26, 2019 12:57 PM2019-03-26T12:57:31+5:302019-03-26T12:57:31+5:30

IPL 2018 Flashback Purple Cap Winner of Indian Premier league 2018 | IPL Flashback: इन टॉप-5 गेंदबाजों के बीच मची थी पर्पल कैप जीतने की होड़, जानिए किसने मारी थी बाजी

आईपीएल 2018 में पर्पल कैप के लिए इन-5 गेंदबाजों के बीच मची थी होड़

googleNewsNext

आईपीएल 2019 की शुरुआत चेन्नई और बैंगलोर के बीच 23 मार्च को खेले गए मैच से हो चुकी है। हम आपके लिए अब तक आईपीएल के पिछले 10 सीजन के फ्लैशबैक ला चुके हैं। आज हम आपको बता रहे हैं आईपीएल 2018 के पर्पल कैप विजेता के बारे में।  

आईपीएल 2018 का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीता था। आइए जानें आईपीएल 2018 के टॉप-5 सबसे कामयाब गेंदबाजों के बारे में।

एंड्रयू टाय ने 24 विकेट झटकते हुए जीती थी पर्पल कैप
एंड्रयू टाय ने 24 विकेट झटकते हुए जीती थी पर्पल कैप

1.एंड्रयू टाय: आईपीएल 2018 में पर्पल कैप का खिताब जीता था, किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टाय ने। टाय ने 14 मैचों में 24 विकेट लेते हुए पिछले सीजन की पर्पल कैप जीती थी।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/rashid-khan/'>राशिद खान</a> ने आईपीएल 2018 में झटके थे 21 विकेट
राशिद खान ने आईपीएल 2018 में झटके थे 21 विकेट

2.राशिद खान: आईपीएल सीजन-11 के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे राशिद खान। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए राशिद ने 17 मैचों में 21 विकेट लिए थे। 

सिद्धार्थ कौल ने 17 मैचों में लिए थे 21 विकेट
सिद्धार्थ कौल ने 17 मैचों में लिए थे 21 विकेट

3.सिद्धार्थ कौल: आईपीएल 2018 के तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे सनराइजर्स के ही सिद्धार्थ कौल, जिन्होंने 17 मैचों में 21 विकेट हासिल किए थे।

उमेश यादव ने 14 मैचों में लिए थे 20 विकेट
उमेश यादव ने 14 मैचों में लिए थे 20 विकेट

4.उमेश यादव: रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 14 मैचों में 20 विकेट हासिल किए थे और सीजन-11 के चौथे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे।

ट्रेंट बोल्ट ने लिए थे सीजन-11 में 14 मैचों में 18 विकेट
ट्रेंट बोल्ट ने लिए थे सीजन-11 में 14 मैचों में 18 विकेट

5.ट्रेंट बोल्ट: दिल्ली के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2018 में 14 मैचों में 18 विकेट झटकते हुए पांचवें सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे। 

Open in app