IPL 2018: हरभजन सिंह ने की धोनी की तारीफ, बताया टी-20 का बेस्ट कप्तान

हरभजन सिंह ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वो खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और एक महान कप्तान हैं।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 21, 2018 16:57 IST2018-02-21T16:57:16+5:302018-02-21T16:57:37+5:30

IPL 2018: Dhoni is Street-smart and Thinks Ahead of the Game says Harbhajan Singh | IPL 2018: हरभजन सिंह ने की धोनी की तारीफ, बताया टी-20 का बेस्ट कप्तान

IPL 2018: Dhoni is Street-smart and Thinks Ahead of the Game says Harbhajan Singh

फिक्सिंग मामले में दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कमान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी। आईपीएल के 11वें संस्करण की शुरुआत 7 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच होगी। इस मैच में अब तक मुंबई के लिए खेलने वाले हरभजन सिंह पहली बार चेन्नई की ओर से खेलेंगे।

हरभजन सिंह इस मैच में खेलने के लिए काफी रोमांचित हैं। भज्जी का कहना है कि धोनी की कप्तानी में खेलना हमेशा से ही अच्छा अहसास कराता है। मैं उनके साथ खेलने और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रॉफी जीतना चाहता हूं।

उन्होंने कहा की धोनी खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और वो एक महान कप्तान हैं। मुझे लगता है कि कप्तान के लिए विशेष रूप से टी -20 में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप खेल को अच्छी तरह समझते हों।

बता दें कि इससे पहले हरभजन सिंह इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए लगातार 10 सीजन में खेल चुके हैं। इस साल मुंबई इंडियंस ने हरभजन को रिटेन नहीं करने का फैसला किया था और नीलामी में भी नहीं खरीदा। भजी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

हरभजन के कहा कि दो मजबूत टीमों का हिस्सा होना अच्छा अनुभव है। 10 साल तक मुंबई इंडियंस के साथ खेलना अच्छा था, जो एक ब्रिलिएंट टीम थी और अब चेन्नई सुपर किंग्स भी ब्रिलिएंट टीम है।

Open in app