IPL 2018 का आगाज आज, पहले मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स से

IPL 2018: सीजन-11 के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 7, 2018 09:06 AM2018-04-07T09:06:36+5:302018-04-07T12:44:26+5:30

IPL 2018: Defending champions Mumbai Indians face Chennai Super Kings in Season Opener | IPL 2018 का आगाज आज, पहले मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स से

IPL 2018 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत

googleNewsNext

नई दिल्ली, 7 अप्रैल: आईपीएल के ग्यारहवें सीजन की शुरुआत शनिवार को हो रही है, जहां पहले मैच में वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा, ये मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा। मुंबई की टीम रोहित शर्मा और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एमएस धोनी की कप्तानी में खेल रही है। इन दोनों ही टीमों को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

चेन्नई की टीम दो साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही हैं, ऐसे में उसके फैंस को इस मैच का काफी इंतजार है। मुंबई और चेन्नई की टीमें आईपीएल की दो सबसे कामयाब टीमों में शामिल हैं। मुंबई ने अब तक सर्वाधिक तीन बार (2013, 2015 और 2017) आईपीएल खिताब जीता है जबकि चेन्नई ने दो (2010, 2011) बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।

चेन्नई की नजरें एक बार धोनी के नेतृत्व में कमाल दिखाने पर

दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की नजरें धोनी के नेतृत्व में एक बार फिर से एक और खिताब जीतने पर होंगी। चेन्नई की टीम दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही है। चेन्नई ने इस बार भी अपनी टीम में अपने ज्यादातर पुराने स्टार खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जिसमें कप्तान धोनी के अलावा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, ओपनर मुरली विजय, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केदार जाधव जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। चेन्नई ने इस बार पहली बार मुंबई के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को टीम में शामिल किया है। पढ़ें: IPL 2018: सात अप्रैल को खेला जाएगा आईपीएल का मैच, यहां देखें कब-कब खेले जाएंगे कौन-कौन से मैच)

मुंबई की नजरें अपना चौथा खिताब जीतने पर

पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में एक फिर से खिताब की प्रबल दावेदार है। मुंबई की टीम में कप्तान रोहित के अलावा कीरोन पोलार्ड, जेपी डुमिनी, जसप्रीत बुमराह, इविन लुईस, पैट कमिंस, मिशेल मैक्लाघन, ईशान किशन और मुस्तिफिजुर रहमान जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, जिनकी बदौलत मुबंई को एक बार फिर से खिताबी जीत के सपने को सच करने की उम्मीद रहेगी। (पढ़ें: IPL 2018: कब और कहां से देख सकते हैं ओपनिंग सेरेमनी-मैचों का सीधा प्रसारण-स्ट्रीमिंग, जानिए)

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, जेपी डुमिनी, सूर्यकुमार यादव, ईविन लुईस, सौरभ तिवारी, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, क्रुणाल पंड्या, बेन कटिंग,  तजिंदर ढिल्लन, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, आदित्य तारे, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, पैट कमिन्स, राहुल चहर, प्रदीप सांगवान,  मिशेल मैक्लाघन, मयंक मार्कंडे, अखिला धनंजय, मोहसिन खान और मोहम्मद निधीष।

चेन्नई सुपरकिंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फॉफ डु प्लेसिस , मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, मिशेल सैंटनर, दीपक चहर, कनिष्क सेठ, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, चेतन्य विश्नोई, जगदीश नारायण, सैम बिलिंग, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, आशिफ केएम, लुंगी एन्गिदी, मार्क वुड और मोनू सिंह।

Open in app