IPL, CSK Vs SRH: फाइनल में लुंगी एंगिडी ने केन विलियम्सन को मेडन ओवर डाल किया ये कमाल

लुंगी एंगिडी का यह पहला आईपीएल है और उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा है।

By विनीत कुमार | Published: May 27, 2018 8:39 PM

Open in App

नई दिल्ली, 27 मई: दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले लुंगी एंडिगी ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक और कमाल किया। पूरे सीजन में शानदार लय में नजर आए एंगिडी आईपीएल के फाइनल में मेडन ओवर डालने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। एंगिडी ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का चौथा ओवर मेडन डाला। दिलचस्प बात ये रही इस दौरान हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन स्ट्राइक पर थे।

एंगिडी का आईपीएल-2018 में दिखा कमाल

इस सीजन में फाइनल से पहले तक केवल 7 मैच खेलने वाले एंगिडी काफी किफायती साबित हुए हैं। एंगिडी ने इन सात मैचों में 24 ओवरों में 5.75 की इकॉनमी से केवल 138 रन दिए हैं। बहरहाल, आईपीएल में मेडन निकालने का कारनामा एंगिडी से पहले 2008 में ही दक्षिण अफ्रीका के मकाया एन्टिनी ने पहली बार किया था। इसके बाद 2009 में रायन हैरिस और 2009 में रविचंद्रन अश्विन भी ये कारनामा कर चुके हैं। (और पढ़ें- IPL Final: चैम्पियन टीम सहित ऑरेंज और पर्पल कैप वाले खिलाड़ी को कितने मिलेंगे पैसे, जानिए)

एंगिडी का यह पहला आईपीएल है और उन्हें चेन्नई ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। एंगिडी ने 20 मई को आईपीएल-11 के 56वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 10 रन देकर 4 विकेट झटके थे और 'मैन ऑफ द मैच' भी रहे थे। हालांकि, आईपीएल-11 शुरू होने से ठीक पहले पिता के निधन के कारण एंगिडी शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल सके थे। (और पढ़ें- IPL Final, CSK Vs SRH: टॉस के समय धोनी के मजाक से मांजरेकर कन्फ्यूज, दर्शक भी हुए हैरान)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्ससनराइज़र्स हैदराबादलुंगी एंगिडीकेन विलियम्सनरविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या