IPL 2018, CSK vs RR: चेन्नई ने राजस्थान को 64 रनों से हराया, प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर किया कब्जा

चेन्नई की यह चार मैचों में तीसरी जीत है, जबकि रॉयल्स की पांच मैचों में तीसरी हार है।

By सुमित राय | Published: April 21, 2018 12:07 AM2018-04-21T00:07:12+5:302018-04-21T00:07:12+5:30

IPL 2018, CSK vs RR: Chennai Super Kings beats Rajasthan Royals by 64 runs in 17th Match in Pune | IPL 2018, CSK vs RR: चेन्नई ने राजस्थान को 64 रनों से हराया, प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर किया कब्जा

IPL 2018, CSK vs RR: Chennai Super Kings beats Rajasthan Royals by 64 runs in 17th Match in Pune

googleNewsNext

पुणे, 20 अप्रैल। आईपीएल के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन (106) की शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 64 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। 205 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 18.3 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गई। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 204 रन बनाए थे। चेन्नई की यह चार मैचों में तीसरी जीत है, जबकि रॉयल्स की पांच मैचों में तीसरी हार है।

205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। राजस्थान ने बड़े लक्ष्य के सामने शुरुआती तीन ओवर तक हेनरिच क्लासेन (7) और संजू सैमसन (2) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद रहाणे के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की डीआरएस की मांग सही नहीं निकली। जीवनदार ने बावजूद रहाणे इसका फायदा नहीं उठा पाए और चहर ने शॉर्ट पिच गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया।

32 के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े, लेकिन धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर सिर्फ 77 रन बना पाए। इसके बाद बढ़ते रन रेट के दबाव में जोस बटलर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे।

राहुल त्रिपाठी (पांच) ने सैम बिलिंग्स को हवा में लहराता कैच थमाया जबकि स्टोक्स ने इमरान ताहिर पर लगातार दूसरा छक्का जड़ने के प्रयास में इसी क्षेत्ररक्षक को सीमा रेखा पर कैच दिया। इसके बाद चेन्नई की जीत महज औपचारिकता रह गयी थी। चेन्नई की तरफ से दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।


इससे पहले चेन्नई ने सलामी बल्लेबाज वाटसन की 57 गेंदों में बनाए 106 रनों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया था। सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के जमाए। उन्होंने अंबाती रायुडू (12) के साथ पहले विकेट के लिए 50 रन, सुरेश रैना (29 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 46 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन और ड्वेन ब्रावो (नाबाद 24) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। जिससे अपने नये घरेलू मैदान पर खेल रहे चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 204 रन बनाए।

Open in app