जब पगड़ी बांध क्रिस गेल ने रोहित शर्मा और शिखर धवन के साथ मचाया धमाल, देखिए वीडियो

गेल ने आईपीएल-2018 में 11 मैचों में 40.88 की औसत से 368 रन बनाए। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

By विनीत कुमार | Published: May 29, 2018 3:00 PM

Open in App

नई दिल्ली, 29 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के शुरुआती मैचों में धमाकेदार खेल दिखाने के बाद कोई खास असर छोड़ने में नाकाम रहे क्रिस गेल खेल के मैदान के बाहर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। आईपीएल-2018 की नीलामी में पहली दो बोली में नहीं बिकने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें बेस प्राइस दो करोड़ में खरीदा था। आखिरकार, वह इस सीजन में पंजाब की ओर से आईपीएल-2018 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

बहरहाल, आईपीएल अब खत्म हो चुका है और टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ एतिहासिक टेस्ट मैच और फिर इंग्लैंड दौरे से पहले आराम कर रही है। दूसरी ओर गेल अभी भारत में हैं और सोमवार को एक अवॉर्ड कार्यक्रम में वह अलग अंदाज में नजर आए। गेल पगड़ी पहने हुए थे और उन्होंने शिखर धवन और रोहित शर्मा को डांस के कुछ स्टेप्स भी सिखाए। इसके बाद धवन ने भी अपने सेलिब्रेशन के सबसे अलग अंदाज को गेल को सिखाया। देखिए, ये वीडियो...

गेल ने आईपीएल-2018 में 11 मैचों में 40.88 की औसत से 368 रन बनाए। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टूर्नामेंट की रनर-अप टीम रही सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से धवन ने 16 मैच खेले और 38.23 की औसत से 497 रन बनाए। इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।

हैदराबाद को फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ चेन्नई ने तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया। (और पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ वनडे से बाहर किये जाने पर अजिंक्य रहाणे ने कही ये बड़ी बात)

टॅग्स :क्रिस गेलशिखर धवनरोहित शर्माइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स XI पंजाबचेन्नई सुपर किंग्ससनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या