चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीए 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया। सुपर किंग्स की टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ी थे, लेकिन इसके बावजूद वह आईपीएल-11 की चैंपियन बनने में सफल रही। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी खिताब जीतने के बाद कहा कि उम्र नहीं बल्कि फिटनेस मायने रखती है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की उम्र
एमएस धोनी - चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी की उम्र 36 साल 205 दिन है, लेकिन इसके बावजूद पूरे सीजन में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से सभी को आकर्षित किया।
शेन वॉटसन - 36 साल 225 दिन के शेन वॉटसन ने फाइनल मैच में 117 रनों की नाबाद पारी खेलकर चेन्नई को आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। यह इस साल आईपीएल में उनका दूसरा शतक था।
फाफ डु प्लेसिस - साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 33 साल 199 दिन के हैं। क्वालिफायर मैच में जब पूरी टीम संघर्ष कर रही थी, तब डु प्लेसिस ने 67 रनों की नाबाद पारी खेलकर अकेले दम पर फाइनल में पहुंचाया था।
अंबाती रायुडू - इस साल आईपीएल में अंबाती रायुडू ने शानदार प्रदर्शन किया और लगभग हर मैच में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। 32 साल 127 दिन के रायुडू ने इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले 16 मैचों में 602 रन बनाए।
सुरेश रैना - सुरेश रैना की उम्र 31 साल 62 दिन है, लेकिन उन्होंने आईपीएल में कभी भी अपनी उम्र का आड़े नहीं आने दिया। रैना आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले 176 मैचों में 4985 रन बनाए हैं।
ड्वेन ब्रावो - ड्वेन ब्रावो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं। 34 साल 113 दिन के ब्रावो ने आईपीएल के पहले मैच में ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी थी।
![]()
रवींद्र जडेजा - रवींद्र जडेजा ने कई मौकों पर अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की बदौलत अपनी टीम को जीत दिलाई है। 29 साल 53 दिन के जडेजा ने इस साल खेले 16 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किया।
कर्ण शर्मा - 30 साल 97 दिन के कर्ण शर्मा को इस साल आईपीएल में ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला और इस साल सिर्फ 6 मैचों में खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस साल सिर्फ 4 विकेट हासिल किया, लेकिन इसमें फाइनल मैच में लिए गए हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन का विकेट भी शामिल है।
हरभजन सिंह - टीम इंडिया के टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह की उम्र 37 साल 209 दिन है। उन्होंने इस साल खेले 13 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किया।
इमरान ताहिर - साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर को इस साल सिर्फ 6 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किया। इमरान ताहिर की उम्र 38 साल 307 दिन है।
केदार जाधव - केदार जाधव शुरुआती मैचों में चोट के बाद टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन उन्होंने कई मैचों में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से कमाल किया था। जाधव की उम्र 32 साल 308 दिन है।
मुरली विजय - आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई के लिए अहम भूमिका निभाने वाले मुरली विजय को इस साल सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला। मुरली विजय की उम्र भी 33 साल 302 दिन है।
30 साल से कम उम्र के खिलाड़ी
केएम आसिफ - 24 साल 188 दिन
सैम बिलिंग्स - 26 साल 227 दिन
दीपक चाहर - 25 साल 174 दिन
लुंगी एंगिडी- 21 साल 305 दिन
शार्दुल ठाकुर - 26 साल 104
9 खिलाड़ियों को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
इस साल चेन्नई की टीम ने नीलामी में 25 खिलाड़ियों को खरीदा था, वहीं केदार जाधव के बाद बाहर होने के बाद एक अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया था। 26 खिलाड़ियों में 11 खिलाड़ी 30 साल से ज्यादा उम्र के है, जबकि जडेजा की उम्र 29 साल है। वहीं 5 खिलाड़ी 22 साल से 26 साल के है, जिन्होंने चेन्नई के लिए मैच खेले। इसके अलावा चेन्नई की टीम में 9 ऐसे खिलाड़ी भी थे, जिनकी उम्र 30 से कम थी, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नही मिला।