IPL 2011 फ्लैशबैक: ये धाकड़ खिलाड़ी रहा था सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, जीता था ऑरेंज कैप

Indian Premier League 2010 Flashback: आईपीएल ऑरेंज कैप, इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआत से ही ऑरेंज कैप को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।

By सुमित राय | Published: March 15, 2019 04:51 PM2019-03-15T16:51:02+5:302019-03-15T16:51:02+5:30

IPL 2011 Flashback: Orange Cap Winner of Indian Premier League 2011 | IPL 2011 फ्लैशबैक: ये धाकड़ खिलाड़ी रहा था सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, जीता था ऑरेंज कैप

IPL 2011 फ्लैशबैक: ये धाकड़ खिलाड़ी रहा था सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, जीता था ऑरेंज कैप

googleNewsNext

आईपीएल क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी कुंभ से कम नहीं है, इस सीरीज के दौरान पूरे देश में फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज रहता है। सब अपने-अपने फेवरिट टीम के लिए जमकर चीयर करते हैं। आईपीएल फ्लैशबैक में आज हम आपको बता रहे हैं साल 2011 के आईपीएल के बारे में। उस साल किस खिलाड़ी ने अपनी जबरदस्त बैटिंग से जीता फैंस का दिल और कैसी थी ऑरेंज कैप की रेस।

क्रिस गेल : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का यह खिलाड़ी अपने मजबूत बैटिंग के साथ-साथ मैदान पर अपने डांस के लिए फैंस के बीच काफी फेमस हैं। साल 2011 के आईपीएल सीजन में गेल ने 12 मैच खेलकर 604 रन बनाया और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया। इस दौरान क्रिस का उच्चतम स्कोर 107 रन रहा और औसत 67.55 का था।

विराट कोहली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी धुंआंधार प्रदर्शन के आधार पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे स्थान पर रहे। कोहली ने 16 मैच खेलकर 46.41 की औसत से 557 रन बनाए थे। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 71 रन था।

सचिन तेंदुलकर : साल 2010 के ऑरेंज कैप विजेता सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 2011 में कम रन निकले और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे। सचिन ने 16 मैच खेलकर 42.53 के औसत से 553 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 101 रन रहा।

शॉन मार्श : किंग्स इलेवन पंजाब के इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। शॉन ने 14 मैच खेलकर 42 की औसत से 504 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 95 रन था।

माइकल हसी : साल 2011 के आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी माइकल हसी ने भी टॉप 5 बेस्ट बैट्समैन में अपनी जगह बनाई। हसी ने 14 मैच खेलकर 41 की औसत से 492 रन बनाए। साल 2011 में माइकल हसी का उच्चतम स्कोर नाबाद 83 रन था।

Open in app