IPL 2010 फ्लैशबैक: धोनी ने पहली बार जीता आईपीएल खिताब, जानें 2010 आईपीएल के 5 खास रिकॉर्ड

Indian Premier League 2010 Flashback: साल 2010 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

By सुमित राय | Published: March 15, 2019 4:44 PM

Open in App

साल 2010 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हर साल कुछ बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। 23 मार्च को आईपीएल के 12वें सीजन के शुरू होने से पहले हम आपको बता रहे हैं साल 2010 के आईपीएल के कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में।

यूट्यूब पर लाइव हुआ आईपीएल

साल 2008 में शुरू हुए आईपीएल ने हर साल नए कीर्तिमान रचे। साल 2010 में भी आईपीएल ने एक नया कीर्तिमान रचा और पहली बार इसके मैचों का प्रसारण यूट्यूब पर लाइव किया गया। ये आईपीएल का पहला ऐसा सीजन था, जिसे यूट्यूब पर लाइव दिखाया गया था।

मुरली विजय ने खेली 127 रनों की पारी

मुरली विजय ने ओपनर रहते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कई यादगार पारियां खेलीं। विजय ने साल साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 56 गेंदों में 127 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 8 चौके भी लगाए और अपनी टीम को 246 के टोटल पर पहुंचाया।

उथप्पा ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

साल 2010 के आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने विदेशी बल्लेबाजों को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे। रॉबिन उथप्पा ने साल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 27 छक्के लगाए थे। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज मुरली विजय ने 15 मैचों में 26 छक्के लगाए थे।

2010 का ऑरेंज कैप विनर

साल 2010 का खिताब भले ही चेन्नई ने जीता था, लेकिन बल्लेबाजी में मुंबई इंडियन के कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर छाए रहे। उन्होंने 2010 के आईपीएल में 15 मैच खेलकर 618 रन बनाए थे। सीरीज के दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 89 रन का था और उन्होंने 47.53 के औसत से रन बनाए थे। वहीं जैक कैलिस ने 16 मैचों में 572 रन बनाया था और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे।

2010 का पर्पल कैप विनर

साल 2010 का पर्पल कैप का अवॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाज प्रज्ञान ओझा को दिया गया था। प्रज्ञान ओझा ने 16 मैच खेलकर और 429 रन देकर 21 विकेट लिए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के घातक गेंदबाज अनिल कुंबले ने 16 मैंचों में 407 रन देकर 17 विकेट लिए और इस सीरीज में दूसरे सबसे दमदार गेंदबाज बनकर उभरे।

टॅग्स :आईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)क्रिकेट रिकॉर्डचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या