अंतर प्रेस क्रिकेट प्रतियोगिता: लोकमत ने की दमदार शुरुआत, पहले मैच में सकाल को 7 विकेट से हराया

पहले बल्लेबाजी करते हुए सकाल ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 84 रन बनाए, जबकि लोकमत ने 10.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 10, 2020 11:43 AM

Open in App
ठळक मुद्देलोकमत ने सकाल को सात विकेट से हराकर अंतर प्रेस क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को अपने अभियान की दमदार शुरुआत की।लोकमत के लिए नितिन पटारिया ने 19 रन देकर चार और प्रवीण लोखंडे ने दस रन देकर दो विकेट लिए।लोकमत की ओर से लोखंडे ने नाबाद 35 रन के अलावा शरद मिश्रा ने 21 तथा अमित खोड़के ने 18 रन बनाए।

गत वर्ष के उपविजेता लोकमत ने नागपुर में सकाल को सात विकेट से हराकर 22वें ओसीडब्ल्यू-एसजेएएन अंतर प्रेस क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को अपने अभियान की दमदार शुरुआत की. प्रतियोगिता का आयोजन एसजेएएन के तत्वावधान में तथा ओसीडब्ल्यू, एसबीआई और एचसीएल टेक्नोलॉजिज के सहयोग से किया गया है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए सकाल ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 84 रन बनाए. लोकमत के लिए नितिन पटारिया ने 19 रन देकर चार और प्रवीण लोखंडे ने दस रन देकर दो विकेट लिए. सकाल के लिए सर्वाधिक 28 रन शुभम काथवटे ने बनाए.

लोकमत ने 10.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. लोखंडे ने नाबाद 35 रन के अलावा शरद मिश्रा ने 21 तथा अमित खोड़के ने 18 रन बनाए. राहुल ठाकर ने प्रवीण लोखंडे को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया. प्रतियोगिता के एक अन्य मुकाबले में पुण्यनगरी ने दैनिक भास्कर को सात विकेट से परास्त कर सुपर सिक्स दौर में प्रवेश कर लिया. सोमवार को लोकसत्ता का सामना सुबह नौ बजे से तरुण भारत से होगा.

संक्षिप्त स्कोर

सकाल:  20 ओवर में नौ विकेट पर 84 रन (काथवटे 28, नाबाद कांबले 10. पटारिया 4/19, लोखंडे 2/10).लोकमत: 10.2 ओवर में तीन विकेट पर 86 रन (लोखंडे नाबाद 35, मिश्रा 21, खोड़के 18. हरणे, काथवटे, कांबले एक-एक विकेट).मैन ऑफ द मैच: प्रवीण लोखंडे

संक्षिप्त स्कोर

दैनिक भास्कर: 20 ओवर में नौ विकेट पर 85 रन (फटिंग नाबाद 21, कौशिक 13. खोरगड़े 2/11).पुण्यनगरी: 13 ओवर में तीन विकेट पर 86 रन (माने नाबाद 35, पांडे 16. इंगले 2/16)मैन ऑफ द मैच: दीपक माने.

टॅग्स :लोकमत समाचारनागपुर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या