भारत के खिलाफ टी20-वनडे सीरीज से बाहर हुआ इंग्लैंड का ये फास्ट बॉलर, अब छोटा भाई लेगा जगह

भारत को इंग्लैंड में तीन टी20 और फिर इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।

By विनीत कुमार | Updated: July 3, 2018 21:04 IST2018-07-03T20:57:44+5:302018-07-03T21:04:12+5:30

injured england player tom curran ruled out of t20 and odi series against india | भारत के खिलाफ टी20-वनडे सीरीज से बाहर हुआ इंग्लैंड का ये फास्ट बॉलर, अब छोटा भाई लेगा जगह

Tom Curran

नई दिल्ली, 3 जुलाई: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कूरन चोट के कारण भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीड से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी मंगलवार को दी। इंग्लिश टीम में अब 23 वर्षीय टॉम की जगह उनके छोटे भाई सैम लेंगे। कूरन के चोट लगने की खबर दो दिन पहले ही आई थी लेकिन तब उनके दूसरे और तीसरे टी20 के लिए वह फिट हो जाने की संभावना जताई गई थी।

भारत को इंग्लैंड में इस महीने तीन टी20 और फिर इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज का आगाज मंगलवार से ही हो रहा है।

बता दें कि इंग्लैंड हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 और एक टी20 में हराकर भारत के खिलाफ सीरीज में मजबूत इरादों से उतरेगा। वहीं, टीम इंडिया भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आयरलैंड को दो मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हराकर उत्साह से लबरेज है। भारत ने आयरलैंड को दूसरे टी20 में 143 रन से हराते हुए टी20 इंटनेशनल में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।   

यह भी पढ़ें- Ind vs ENG: विराट कोहली और रोहित के पास इतिहास रचने का मौका, एक ही रिकॉर्ड के लिए लगी होड़

Open in app