India Women vs South Africa, 6th T20I, Probable Playing XI: मैच में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका, जानिए संभावित एकादश

India Women vs South Africa, 6th T20I, Probable Playing XI: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें टी20 मैच में पांच विकेट से हराकर छह मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 4, 2019 12:33 PM2019-10-04T12:33:50+5:302019-10-04T12:33:50+5:30

indw vs rsaw 6th t20i south africa women match preview prediction team analysis timing match score and live streaming information | India Women vs South Africa, 6th T20I, Probable Playing XI: मैच में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका, जानिए संभावित एकादश

India Women vs South Africa, 6th T20I, Probable Playing XI: मैच में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका, जानिए संभावित एकादश

googleNewsNext

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच 4 अक्टूबर को सूरत में छठा टी20 मुकाबला खेला जाना है। भारत ने फिलहाल सीरीज अपने नाम कर ली है। ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम सम्मान बचाने के लिए इस मुकाबले में उतरेगी।

बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें टी20 मैच में पांच विकेट से हराकर छह मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने दो और बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव ने तीन विकेट लिये। दक्षिण अफ्रीकी टीम आठ विकेट पर 98 रन ही बना सकी। लेग स्पिनर पूनम यादव ने 15 रन देकर एक विकेट लिया। 

भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 गेंद में नाबाद 34 रन बनाए। उन्होंने दीप्ति के साथ चौथे विकेट के लिये 50 रन की साझेदारी की। दो मैच बारिश में धुल जाने के बाद श्रृंखला पांच की बजाय छह मैचों की कर दी गई थी।

संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing XI):

भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल/वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव।

साउथ अफ्रीका: लिजेली ली (विकटेकीपर), सुने लुस (कप्तान), लॉरा वोलवेडर्ट, नादिन डी क्लार्क, मिग्नन डी प्रीज, एनेके बॉश, लॉरा गुडॉल, शबनिम इस्माइल, तुमी सेखुखीन, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

Open in app