INDW VS NEPW: सीरीज में भारत 3-1 से आगे, नेपाल को चौथे मैच में 7 विकेट से रौंदा, 15 दिसंबर को अंतिम मैच, सुषमा पटेल  ने खेली, 37 गेंद में 45 रन की पारी

INDW VS NEPW: मेहमान टीम ने कप्तान बिंता पुन की 69 रन की पारी और मानकेशी चौधरी के साथ उनकी 101 रन की साझेदारी से 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 14, 2023 05:34 PM2023-12-14T17:34:53+5:302023-12-14T17:35:55+5:30

INDW VS NEPW India lead 3-1 in series defeated Nepal by 7 wickets fourth match last match on 15th December Sushma Patel played inning of 45 runs in 37 balls | INDW VS NEPW: सीरीज में भारत 3-1 से आगे, नेपाल को चौथे मैच में 7 विकेट से रौंदा, 15 दिसंबर को अंतिम मैच, सुषमा पटेल  ने खेली, 37 गेंद में 45 रन की पारी

INDW VS NEPW: सीरीज में भारत 3-1 से आगे, नेपाल को चौथे मैच में 7 विकेट से रौंदा, 15 दिसंबर को अंतिम मैच, सुषमा पटेल  ने खेली, 37 गेंद में 45 रन की पारी

googleNewsNext
Highlightsद्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली। नेपाल की टीम टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी।मेहमान टीम ने अंतिम चार ओवर में चार विकेट गंवाए।

INDW VS NEPW: सुषमा पटेल की 37 गेंद में 45 रन की पारी की बदौलत भारत ने गुरुवार को चौथे टी20 मुकाबले में नेपाल को यहां सात विकेट से हराकर दृष्टिबाधित महिलाओं की पांच मैच की द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली। नेपाल की टीम टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी।

मेहमान टीम ने कप्तान बिंता पुन की 69 रन की पारी और मानकेशी चौधरी के साथ उनकी 101 रन की साझेदारी से 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया। इस जोड़ी के टूटने के बाद भारत ने नेपाल को लगातार झटके दिए जिससे मेहमान टीम ने अंतिम चार ओवर में चार विकेट गंवाए।

‘मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुनी गई सुषमा के अलावा रवानी, बसंती हंसदा और सिमु दास की पारियों की बदौलत भारत ने तीन विकेट गंवाकर 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रृंखला का अंतिम मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। भारत ने पहले दो टी20 मैच जीते थे जिसके बाद नेपाल ने वापसी करते हुए बुधवार को तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

Open in app