INDW vs AUSW: भारत ने पहली पारी घोषित किए, 8 विकेट पर 377 रन, स्मृति मंधाना ने खेली 127 की पारी

INDW vs AUSW:दीप्ति शर्मा के 167 गेंद में 66 रन बनाकर आउट होने के कुछ देर बाद भारत ने पारी घोषित की। दीप्ति ने अपनी पारी में आठ चौके जड़े।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 02, 2021 1:26 PM

Open in App
ठळक मुद्देस्मृति मंधाना ने भी 127 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया की ओर से सोफी मोलिन्यु, एलिस पैरी और स्टेला कैंपबेल ने दो-दो विकेट चटकाए।

INDW vs AUSW: भारत ने वर्षा से प्रभावित एकमात्र दिन-रात्रि महिला क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को यहां पहली पारी आठ विकेट पर 377 रन बनाकर घोषित की।

दीप्ति शर्मा के 167 गेंद में 66 रन बनाकर आउट होने के कुछ देर बाद भारत ने पारी घोषित की। दीप्ति ने अपनी पारी में आठ चौके जड़े। वह डिनर ब्रेक के बाद आउट हुई। इससे पहले स्मृति मंधाना ने भी 127 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया की ओर से सोफी मोलिन्यु, एलिस पैरी और स्टेला कैंपबेल ने दो-दो विकेट चटकाए।

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक महिला दिन-रात्रि मैच में पहला टेस्ट शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं। मंधाना ने पहला टेस्ट शतक लगाने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। 25 वर्ष की मंधाना दिन रात के टेस्ट में शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई।

इसके साथ ही आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पारंपरिक स्वरूप में तिहरे अंक तक पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई। मंधाना ने 216 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाये। उन्होंने पूनम राउत के साथ दूसरे विकेट के लिये 102 रन जोड़े जो आस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड है। 

आस्ट्रेलिया के चाय तक दो विकेट पर 69 रन

आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां एकमात्र दिन-रात्रि महिला क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के पारी घोषित करने के बाद चाय तक दो विकेट खोकर 69 रन बना लिये। भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 377 रन पर पहली पारी घोषित की थी। आस्ट्रेलिया के दोनों विकेट झूलन गोस्वामी ने झटके। कप्तान मैग लैनिंग 32 और एलिस पैरी एक रन बनाकर खेल रही थीं।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमस्मृति मंधानामिताली राजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या