IndvSA, 5th T20I: बारिश के कारण अब 19-19 ओवर का होगा मुकाबला, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी

सीरीज के पांचों मुकाबले में टॉस का सिक्का मेहमान टीम के पक्ष में ही गिरा है। इस मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह केशव महाराज कप्तानी कर रहे हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2022 7:44 PM

Open in App

बेंगलुरु: कर्नाटक के चिन्नास्वामी मैदान में आज टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला 19-19 ओवर का खेला जाएगा। मैच की शुरूआत में हुई बारिश के कारण एक-एक ओवर कम किए गए हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

सीरीज के पांचों मुकाबले में टॉस का सिक्का मेहमान टीम के पक्ष में ही गिरा है। इस मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह केशव महाराज कप्तानी कर रहे हैं। मेहमान टीम में ट्रिस्टन स्टब्स, रीज़ा हेंड्रिक्स और केजी रबाडा वापस आ गए हैं, इन खिलाड़ियो ने टेम्बा बावुमा, मार्को जेन्सन और शम्सी की जगह ली है। 

वहीं भारतीय टीम में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। टॉस हारने के बाद टीम के कप्तान पंत ने कहा कि हम मैच जीतने के लिए अपना 100 फीसदी देंगे। टॉस आज के मैच में एक महत्वपूर्ण कारक बन जाता है। यहां अक्सर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा होता है।

टीमें:

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे

भारत (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान

टॅग्स :टीम इंडियादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमटी20
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या