Ind W vs WI W: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, 5 मैचों की सीरीज में बनाई 3-0 से बढ़त

भारतीय स्पिनरों ने वेस्टइंडीज को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 59 रन ही बनाने दिए और लक्ष्य को 3 विकेट गंवाकर 20 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।

By भाषा | Published: November 15, 2019 02:58 PM2019-11-15T14:58:23+5:302019-11-15T14:58:23+5:30

Indian Women team beat West Indies women by 7 wickets in 3rd T20 to take unbeaten lean in Series | Ind W vs WI W: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, 5 मैचों की सीरीज में बनाई 3-0 से बढ़त

Ind W vs WI W: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, 5 मैचों की सीरीज में बनाई 3-0 से बढ़त

googleNewsNext
Highlightsभारतीय स्पिनरों ने वेस्टइंडीज को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 59 रन पर रोक दिया।60 रनों के लक्ष्य का भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 20 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।

गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद जेमिमा रोड्रिग्स की सधी हुई पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बनायी।

भारतीय स्पिनरों ने वेस्टइंडीज को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 59 रन ही बनाने दिए। इसके बाद रोड्रिग्स ने 51 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली जिससे भारत ने तीन विकेट गंवाकर 20 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया। इस तरह से भारत ने लगातार दूसरी टी20 श्रृंखला अपने नाम की। उसने पिछले महीने घरेलू श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

स्पिनर राधा यादव (2/6), दीप्ति शर्मा (2/12), पूनम यादव (1/8) और अनुजा पाटिल (1/13) ने भारतीय जीत की नींव रखी। वेस्टइंडीज को टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही।

शीर्ष क्रम की उसकी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (सात), स्टेसी एन किंग (सात) और शेमाइन कैंपबेल (दो) पावरप्ले के पहले छह ओवर में केवल 12 रन ही जोड़ पायी। अनुजा ने तीसरे ओवर में मैथ्यूज को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलायी। इसके बाद कैंपबेल और किंग भी पवेलियन लौट गयी।

वेस्टइंडीज की तरफ से केवल चीडन नेशन (11) और चिनेली हेनरी (11) ही दोहरे अंक में पहुंच पायी। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। लगातार दो अर्धशतक जड़ने वाली किशोरी शेफाली वर्मा इस बार खाता नहीं खोल पायी जबकि स्मृति मंदाना (तीन) भी जल्दी आउट हो गयी।

कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सात रन ही बना पायी। रोड्रिग्स ने हालांकि धैर्यपूर्ण पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की तरफ से मैथ्यूज ने सात रन देकर दो विकेट लिये। पांच मैचों की श्रृंखला का अगला मैच रविवार को इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Open in app