एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, एक से 11 जून तक होगा मुकाबला

महिला टी-20 एशिया कप का आयोजन एक जून से 11 जून तक मलेशिया में हो रहा है।

By सुमित राय | Published: April 27, 2018 08:49 PM2018-04-27T20:49:26+5:302018-04-27T20:49:26+5:30

Indian Women Cricket Team announced for Asia Cup t20, Harmanpreet Kaur to led Team | एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, एक से 11 जून तक होगा मुकाबला

Indian Women Cricket Team announced for Asia Cup t20, Harmanpreet Kaur to led Team

googleNewsNext

महिला टी-20 एशिया कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। अखिल भारतीय क्रिकेट चयन समिति ने शुक्रवार को टीम खी घोषणा की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी।

महिला टी-20 एशिया कप का आयोजन एक जून से 11 जून तक मलेशिया में हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मेजबान मलेशिया की टीमें हिस्सा लेंगी।

टूर्नामेंट में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी और अंक तालिका में टॉप 2 पर रहने वाली टीमें फाइनल में खेलेंगी। 

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकार, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड, एकता बिष्ट और मोना मेशराम।

Open in app