क्रिकेट से पहले इन 2 चीजों को रखते हैं रिद्धिमान साहा, कहा- खेल के लिए सभी ने काफी कुछ कुर्बान किया है

साहा ने कहा, 'खेल के लिए हम सभी ने काफी कुछ कुर्बान किया है, लेकिन इस समय परिस्थितियां अलग हैं और कई सारे लोग प्रभावित होते हैं तो यह जरूरी नहीं है।'

By सुमित राय | Published: March 24, 2020 7:25 AM

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस के कहर के कारण आईपीएल समेत सभी क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने कहा है कि खेल से पहले जीवन और परिवार आता है।

कोरोना वायरस के कहर के कारण आईपीएल समेत सभी क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है। ऐसे समय में खिलाड़ियों ने खुद को अपने घरों में कैद कर दिया है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने कहा है कि खेल से पहले जीवन और परिवार आता है।

आईपीएल को टाले जाने पर रिद्धिमान साहा ने कहा, 'खेल से पहले जीवन और परिवार पहले आता है। अगर ये सही रहे तो आप बाद में खेल की बात कर सकते हो।'

साहा ने कहा, 'खेल के लिए हम सभी ने काफी कुछ कुर्बान किया है, लेकिन इस समय परिस्थितियां अलग हैं और कई सारे लोग प्रभावित होते हैं तो यह जरूरी नहीं है। इसलिए हमें कुछ समय के लिए जरूरी एहतियात बरतने होंगे।

भारतीय टीम के इस विकेटकीपर ने आगे कहा, 'हमें स्थिति के बेहतर होने का इंतजार करना होगा। हम सभी आईपीएल में अच्छा करना चाहते हैं।'

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था, जिसका आयोजन पहले 29 मार्च से किया जाना था। इसके साथ ही सभी आईपीएल टीमों ने अनिश्चितकाल के लिए अपने अभ्यास सत्रों को भी रद्द कर दिया है।

टॅग्स :रिद्धिमान साहाकोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनभारतीय क्रिकेट टीमइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या