World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका से मुकाबले के लिए कोलकाता पहुंची भारतीय टीम, कोच द्रविड़ ने पिच का मुआयना किया

कोलकाता में अगले दो दिन में बेमौसम की बरसात के अनुमान को लेकर पिच कवर करके रखी गई है। शुक्रवार शाम को भी हल्की बूंदाबांदी हुई है। द्रविड़ करीब 20 मिनट तक स्टेडियम पर रहे और इस दौरान बीसीसीआई की मैदान और पिच समिति के प्रमुख आशीष भौमिक तथा बंगाल क्रिकेट संघ के स्थानीय क्यूरेटर सुजन मुखर्जी उनके साथ थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 03, 2023 9:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम मुंबई से शुक्रवार की शाम कोलकाता पहुंचीद्रविड़ अक्सर पिच का मुआयना करने मैदान जाते हैंमौसम की बरसात के अनुमान को लेकर पिच कवर करके रखी गई है

World Cup 2023: 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम विश्वकप में अपना 8वां मुकाबला खेलने उतरेगी। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। 5 नवंबर को  होने वाले मैच के लिये भारतीय टीम शुक्रवार की शाम कोलकाता पहुंच गई है। टीम के कोलकाता पहुंचने के बाद  मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ पिच का मुआयना करने ईडन गार्डंस पहुंचे और पिच पर संतोष जताया।

श्रीलंका को 302 रन से हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम मुंबई से शुक्रवार की शाम कोलकाता पहुंची। टीम के सभी खिलाड़ी हवाई अड्डे से सीधे आईटीसी सोनार होटल पहुंचे जहां उनकी एक झलक पाने के लिये होटल के बाहर काफी लोग मौजूद थे। टीम कल अभ्यास करेगी। इस विश्व कप में देखा गया है कि द्रविड़ अक्सर पिच का मुआयना करने मैदान जाते हैं।

कोलकाता में अगले दो दिन में बेमौसम की बरसात के अनुमान को लेकर पिच कवर करके रखी गई है। शुक्रवार शाम को भी हल्की बूंदाबांदी हुई है। द्रविड़ करीब 20 मिनट तक स्टेडियम पर रहे और इस दौरान बीसीसीआई की मैदान और पिच समिति के प्रमुख आशीष भौमिक तथा बंगाल क्रिकेट संघ के स्थानीय क्यूरेटर सुजन मुखर्जी उनके साथ थे।

मुखर्जी ने बाद में कहा , "द्रविड़ पिच से संतुष्ट थे। हमने अच्छी पिच बनाई है जिससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी। अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा।" ईडन गार्डंस पर अभी तक विश्व कप के दोनों मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना है लेकिन आम तौर पर यह बल्लेबाजों की मददगार पिच रहती है जिस पर तेज गेंदबाजों को भी सहायता मिलती है। अधिकारियों का मानना है कि अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है तो इस पिच पर बड़ा स्कोर बना सकता है। 

विश्वकप के इस मुकाबले पर पूरी दुनिया के क्रिकेट पंडितों की नजर है। दरअसल माना जा रहा है कि इस समय केवल दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी है जो भारतीय पेस अटैक को चुनौती दे सकती है। अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती है तो ये भारतीय गेंदबाजों की एक कठिन परीक्षा होगी। साथ ही दक्षिण अफ्रीका सामने भी बड़ी चुनौती भारतीय पेस तिकड़ी बुमराह, सिराज और शमी से पार पाने की होगी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपराहुल द्रविड़भारतीय क्रिकेट टीमभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या