IND Vs AUS: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, 146 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

भारत ने इस मैच में शुरुआती 6 विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की। टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 5 विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है।

By शिवेंद्र राय | Published: March 12, 2023 3:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने हर विकेट के लिए की 50 रन से ज्यादा की साझेदारीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी टीम ने पहले ऐसा नहीं किया थाटेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

अहमदाबाद: विराट कोहली और शुभमन गिल के शानदार शतक और अक्षर पटेल के अर्धशतक की मदद से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ।

भारत ने इस मैच में शुरुआती 6 विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की। टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 5 विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए 74 रन, दूसरे विकेट के लिए  113 रन, तीसरे विकेट के लिए 58 रन, चौथे विकेट के लिए 64 रन, पांचवे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। छठे विकेट के लिए भी कोहली और अक्षर पटेल 100 रन से ज्यादा की साझेदारी कर चुके हैं।

अहमदाबाद में चौथे दिन का खेल शुरू होने पर नाबाद बल्लेबाज विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पारी की शुरुआत की। 309 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा। रवींद्र जडेजा 84 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा को टॉड मर्फी ने उन्हें उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया। इसके बाद विराट कोहली और श्रीकर भरत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। श्रीकर भरत के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा। भरत को नाथन लियोन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। भरत ने 88 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा। टेस्ट क्रिकेट में कोहली का ये शतक 3 साल और 3 महीने के अंतराल के बाद आया है।  विराट का टेस्ट में यह 28वां शतक है और साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अब उनके नाम 75 शतक हो गए हैं। विराट ने अपना 28वां टेस्ट शतक 241 गेंदों में पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था।  23 मैच और 41 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले कोहली ने एलन बॉर्डर के शतकों की संख्या को पार कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने अपने टेस्ट करियर  में 27 शतक लगाए थे।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीशुभमन गिलरोहित शर्मारवींंद्र जडेजाअक्सर पटेल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या