इंग्लैंड में टीम इंडिया के बस ड्राइवर ने सचिन, कोहली और रैना के बारे में खोले ये राज, देखें वीडियो

गुडविन ने इस वीडियो में ये भी बताया कि कैसे एक बार सुरेश रैना ने उनकी पत्नी के बीमार होने के समय मदद की।

By विनीत कुमार | Published: July 23, 2018 03:28 PM2018-07-23T15:28:00+5:302018-07-23T15:32:26+5:30

indian team bus driver in england jeff goodwin interesting video reveals about sachin virat kohli and suresh raina | इंग्लैंड में टीम इंडिया के बस ड्राइवर ने सचिन, कोहली और रैना के बारे में खोले ये राज, देखें वीडियो

Jeff Goodwin with Team India

googleNewsNext

लंदन, 23 जुलाई: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है और उसे 1 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले टी20 सीरीज में भारत जीत का परचम लहरा चुका है जबकि वनडे सीरीज में विराट कोहली की सेना को हार का सामना करना पड़ा। इस व्यस्त दौरे के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें इंग्लैंड में टीम इंडिया के बस के ड्राईवर जेफ गुडविन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में कई 'अनसुनी' और 'खास बातें' बता रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से ट्वीट किए गए इस वीडियो में गुडविन बताते हैं भारतीय खिलाड़ी कितने पेशेवर और दोस्ताना व्यवहार वाले हैं। गुडविन 1999 से इंग्लैंड में दौरा करने वाली विदेशी टीमों के लिए बस चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भारतीय टेस्ट टीम से बाहर रोहित शर्मा को इस टीम में मिली जगह, रहाणे, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर भी शामिल

बस ड्राईवर ने की भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ

गुडविन ने इस वीडियो में कहा, 'मुझे ये लोग काफी पसंद है। वह दोस्त की तरह मिलते हैं और बहुत अनुशासित हैं। क्रिकेट पिछले कुछ वर्षों में काफी बदला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जहां ज्यादातर खाली समय में ड्रिंक करते रहते थे या फिर मैच खत्म होने के बाद भी तड़के दो बजे तक चेंजिंग रूम में समय बिताते रहते थे, लेकिन अब नहीं। इस टीम (भारत की) की तरह मैंने किसी प्रेफेशनल टीम को नहीं देखा। वे मैच खत्म होने के बाद बहुत जल्द बाहर आते हैं। यह सबसे अच्छी टीम है।'

गुडविन ने इस वीडियो में ये भी बताया कि कैसे एक बार सुरेश रैना ने उनकी पत्नी के बीमार होने के समय मदद की। गुडविन ने कहा, 'कुछ साल पहले लीड्स में रैना ने मुझे अपना शर्ट नीलामी के लिए दे दिया। मैं यह कभी नहीं भूल सकता।'

यह भी पढ़ें: Ind Vs Eng: ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में होंगे कितने सफल? इस बारे में द्रविड़ ने कही ये बड़ी बात

सचिन को देख जेफ का बेटा हुआ खुश

गुडविन बताते हैं कि कई बार उनका बेटा भी टीमों के लिए बस चलाता रहा है और कई बार तो सफर के दौरान सचिन उनके बेटे के ठीक बगल में बैठे हैं। गुडविन ने बताया, 'मेरा बेटा बस चला रहा था। सचिन यहां बैठे रहते थे और कहते थे कि तुम्हारे डैडी बड़े स्टार हैं। टूर के खत्म होने तक मेरा बेटा भी बड़ा स्टार बन चुका था। वह तक केवल 21 साल का था।'

गुडविन ने इस वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी जिक्र किया और बताया वह अब आगे बढ़कर अक्सर उनसे मजाक करते हैं। इस वीडियो के बनने के दौरान युजवेंद्र चहल भी बस में मौजूद थे और गुडविन ने उनकी ओर इशारा करते हुए कहा वह उन्हें बूढ़ा आदमी कहते हैं।

गुडविन ने इस बात का भी जिक्र किया कैसे ऑस्ट्रेलिया के कोच रहे डैरेन लेहमन ने उन्हें 2004 में पॉपोये (कार्टून कैरेक्टर) का नाम दिया था। इसके बाद सभी उन्हें इसी नाम से बुलाने लगे। साथ ही गुडविन अपने हाथों की ओर इशारा करते हुए बताते हैं कि इस नाम के बाद उन्होंने भी इस कैरेक्टर का टैटू अपने हाथ पर बना लिया।


यह भी पढ़ें- इस श्रीलंकाई क्रिकेटर के दोस्त पर होटल में रेप का आरोप, बोर्ड ने टीम से किया निलंबित

Open in app