IPL 2020: केएल राहुल ने जीती ऑरेंज, कगिसो रबाडा के नाम पर्पल कैप, जानिए टॉप-5 में किनका नाम

केएल राहुल ने इस सीजन सर्वाधिक रन बनाए, जबकि कगिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 10, 2020 11:36 PM2020-11-10T23:36:29+5:302020-11-10T23:46:53+5:30

Indian Premier League: Top 5 batsman and bowler in ipl 2020 | IPL 2020: केएल राहुल ने जीती ऑरेंज, कगिसो रबाडा के नाम पर्पल कैप, जानिए टॉप-5 में किनका नाम

केएल राहुल ने इस सत्र 14 मैचों में 670 रन बनाए।

googleNewsNext
Highlightsकेएल राहुल ने जीती ऑरेंज कैप।राहुल ने इस सीजन बनाए सर्वाधिक 670 रन।कगिसो रबाडा के नाम पर्पल कैप।

ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और रोहित शर्मा की कप्तानी पारी से मुंबई इंडियंस ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीता। 

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 156 रन बनाए। इस लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 18.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 157 रन बनाकर हासिल कर लिया।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/kl-rahul/'>केएल राहुल</a> ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए।
केएल राहुल ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए।

केएल राहुल ने जीती ऑरेंज कैप

इस सीजन केएल राहुल ने ऑरेंज कैप अपने नाम की। किंग्स इलेवन के कप्तान ने 14 मैचों में 670 रन बनाए। टॉप-5 बल्लेबाजों में इकलौते डेविड वॉर्नर (548 रन) विदेशी खिलाड़ी रहे।

टॉप-5 बल्लेबाज

1) केएल राहुल - 670 रन (14 मैच)

2) शिखर धवन - 618 रन (17 मैच)

3) डेविड वॉर्नर - 548 रन (16 मैच)

4) श्रेयस अय्यर - 519 रन (17 मैच)

5) ईशान किशन - 516 रन (14 मैच)

कगिसो रबाडा ने इस सत्र में सबसे ज्यादा शिकार किए हैं।
कगिसो रबाडा ने इस सत्र में सबसे ज्यादा शिकार किए हैं।

कगिसो रबाडा के नाम पर्पल कैप

दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस सीजन सर्वाधिक 30 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वहीं जसप्रीत बुमराह ने कुल 27 शिकार किए और वह इस मामले में दूसरे पर रहे।

टॉप-5 गेंदबाज

1) कगिसो रबाडा - 30 विकेट (17 मैच)

2) जसप्रीत बुमराह - 27 विकेट (15 मैच)

3) ट्रेंट बोल्ट - 25 विकेट (15 मैच)

4) एनरिच नॉर्त्जे - 22 विकेट (16 मैच)

5) युजवेंद्र चहल - 21 विकेट (15 मैच)

मुंबई ने 5वीं बार जीता खिताब

मुंबई ने 5वीं बार ये टाइटल अपने नाम किया है। मुंबई को इतिहास में अब तक सिर्फ एक बार ही खिताबी मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उसने सबसे पहली बार साल 2013 में टाइटल अपने नाम किया था। यहां से इस टीम का सुनहरा सफर शुरू हुआ और उसने साल 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी इस ट्रॉफी को अपने नाम किया।

Open in app