IPL Auction 2020: जानिए टीवी पर कहां देख सकेंगे लाइव नीलामी, मोबाइल पर देखने के लिए क्या करें?

Indian Premier League IPL 2020 Auction Online Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी गुरुवार को होगी, जिसमें कुल 332 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां दांव खेलेंगी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 19, 2019 08:59 AM2019-12-19T08:59:52+5:302019-12-19T08:59:52+5:30

Indian Premier League ipl 2020 auction online live streaming from venue Kolkata check where and when to watch live in channel or mobile | IPL Auction 2020: जानिए टीवी पर कहां देख सकेंगे लाइव नीलामी, मोबाइल पर देखने के लिए क्या करें?

IPL Auction 2020: जानिए टीवी पर कहां देख सकेंगे लाइव नीलामी, मोबाइल पर देखने के लिए क्या करें?

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को होगी। नीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों के नाम फाइनल किए गए हैं। अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए सभी 8 टीमों के पास 73 खिलाड़ियों के लिए जगह खाली हैं, जिसमें 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।

इससे पहले 971 खिलाड़ियों (713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ियों) ने कोलकाता में होने वाली नीलामी के लिए रजिस्टर्ड कराया था। हालांकि अब नीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिनमें कुल 186 भारतीय खिलाड़ी, 143 विदेशी खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी शामिल हैं।

नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास सबसे ज्यादा स्लॉट खाली हैं। आरसीबी इस साल कुल 12 खिलाड़ियों को खरीद सकती है, जिसमें 6 भारतीय जबकि 6 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। दिल्ली 11 खिलाड़ी (6 भारतीय और 5 विदेशी), केकेआर और राजस्थान 11-11 खिलाड़ी (7 भारतीय और 4 विदेशी), पंजाब 9 खिलाड़ी (5 भारतीय और 4 विदेशी), हैदराबाद और मुंबई 7 स्लॉट (5 भारतीय और 2 विदेशी), चेन्नई 5 खिलाड़ी (3 भारतीय और 2 विदेशी) खरीद सकती है।

-कब और कहां किस वक्त शुरू होगी Indian Premier League 2020 की नीलामी?

ये ऑक्शन गुरुवार (19 दिसंबर) को दोपहर 2:30 बजे से कोलकाता में शुरू होगा।

-टीवी पर कहां देख सकेंगे IPL 2020 की लाइव नीलामी?

IPL 2020 की लाइव नीलामी Star Sports नेटवर्क पर देखी जा सकती है।

-ऑनलाइन किस तरह देख सकेंगें IPL 2020 Auction?

आप Hotstar पर इस नीलामी को ऑनलाइन देख सकते हैं।

Open in app