पाकिस्तान को पीछे छोड़ टीम इंडिया टॉप पर, सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बनी

भारत ने इस उपलब्धि के साथ पाकिस्तान को पीछे छोड़ा। पाकिस्तान ने 226 T20I मैचों में 135 जीत दर्ज की हैं। भारत का जीत का प्रतिशत 63.84 का है। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है जिसने 200 मुकाबलों में 102 जीत दर्ज की है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 02, 2023 10:40 AM

Open in App
ठळक मुद्देटीम इंडिया टॉप पर, सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बनीभारत ने अपने स्पिनरों की मदद से आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरायाटीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा है

India surpass Pakistan: भारतीय टीम ने रायपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में  हाल में वनडे विश्व चैम्पियन बनी आस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम अब टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन गई। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा है। इस प्रारूप में यह भारत की 136वीं जीत थी। 2006 में इस प्रारूप में पदार्पण के बाद से भारत ने  213 T20I खेले हैं। इनमें से 67 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 136 मैचों में टीम विजयी हुई है। तीन मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए।

भारत ने इस उपलब्धि के साथ पाकिस्तान को पीछे छोड़ा। पाकिस्तान ने 226 T20I मैचों में 135 जीत दर्ज की हैं। भारत का जीत का प्रतिशत 63.84 का है। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है जिसने 200 मुकाबलों में 102 जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया ने 181 मैचों में 95 जीत दर्ज की है।  दक्षिण अफ्रीका ने 171 मैचों में 95 जीत हासिल की हैं। 

मैच में क्या हुआ

भारत ने अपने स्पिनरों की मदद से आस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया।  भारत ने यशस्वी जायसवाल (37 रन) और रूतुराज गायकवाड़ (32 रन) की पारियों के बाद रिंकू सिंह के 29 गेंद में 46 रन और जितेश शर्मा के 19 गेंद में 35 रन की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन बनाये। जवाब में आस्ट्रेलिया सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी।

सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली श्रृंखला में जीत हासिल की। पिछले तीन मैचों की तुलना में इस मुकाबले का स्कोर काफी कम रहा लेकिन भारतीय गेंदबाजों विशेषकर स्पिनर अक्षर पटेल (16 रन देकर तीन विकेट) और रवि बिश्नोई (17 रन देकर एक विकेट) के शानदार प्रदर्शन से भारत मुकाबला जीतने में सफल रहा।

मैथ्यू वेड (नाबाद 36 रन) क्रीज पर थे तो टीम को उनसे उम्मीद बंधी थी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पर वह टीम के लिए सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे। इससे पहले भारत का 18.3 ओवर में स्कोर चार विकेट पर 167 रन था लेकिन टीम ने अंतिम दो ओवर में महज सात रन में पांच विकेट गंवा दिये। इसमें आस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेन ड्वारशुइस (40 रन देकर तीन विकेट) और जेसन बेहरेनडोर्फ (32 रन देकर दो विकेट) ने अहम भूमिका निभायी।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमटी20Suryakumar Yadavभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या