रनों का पीछा करते स्मृति मंधाना की गजब बल्लेबाजी, 2018 से अब तक हर बार 50+ स्कोर

भारतीय पारी में दूसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना और पूनम राउत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को पटरी पर ला दिया। मंधाना ने 74 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 25, 2019 04:51 PM2019-02-25T16:51:04+5:302019-02-25T16:51:04+5:30

India Women vs England Women, 2nd ODI: Smriti Mandhana while chasing in ODIs since 2018: 589 runs in all 8 innings | रनों का पीछा करते स्मृति मंधाना की गजब बल्लेबाजी, 2018 से अब तक हर बार 50+ स्कोर

रनों का पीछा करते स्मृति मंधाना की गजब बल्लेबाजी, 2018 से अब तक हर बार 50+ स्कोर

googleNewsNext

तेज गेंदबाज शिखा पांडे और झूलन गोस्वामी के चार-चार विकेट की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को महज 161 रन पर समेट दिया था। शिखा ने 18 रन देकर चार और झूलन ने 30 रन देकर चार विकेट चटाककर अपने शानदार स्पैल से मेहमान टीम को परेशानी में डाल दिया। इन दोनों को स्पिनर पूनम यादव (28 रन देकर दो विकेट) का पूरा समर्थन मिला, जिससे इंग्लैंड वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद इस स्कोर पर सिमट गयी। यह 50 ओवर के प्रारूप में शिखा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

मंधाना की शानदार बल्लेबाजी: साल 2018 से लेकर अब तक स्मृति मंधाना ने रनों का पीछा करते हुए 8 पारियों (67, 52, 86, 53*, 73*, 105, 90* और 63) में 117.8 की औसत से 589 रन बनाए हैं। इस दौरान मंधाना तीन बार नाबाद लौटी हैं। 

इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी: केवल नटाली स्किवर ही 85 रन की पारी खेल सकीं जिन्होंने 12 चौके और एक छक्का जमाया। वह आउट होने वाली अंतिम खिलाड़ी रहीं। इससे पहले एमी जोंस (03) शिखा का पहला शिकार बनीं। सारा टेलर (01) भी सस्ते में आउट हो गई, उनके स्टंप झूलन ने उखाड़े। इससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 11 रन हो गया। झूलन को हीथर नाइट (02) का बेहतरीन विकेट भी मिला। 

इसके बाद स्किवर और सलामी बल्लेबाज तमसिन ब्यूमोंट (20) ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिये 30 रन जोड़े। हालांकि दीप्ति शर्मा ने स्क्वायर लेग से भागते हुए बाउंड्री पर तमसिन का कैच लपकर इस भागीदारी को आगे नहीं बढ़ने दिया, जिससे टीम 44 रन पर चार विकेट गंवाकर जूझ रही थी। 

स्किवर और लॉरेन विनफील्ड (28) ने आसानी से खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए 49 रन की भागीदारी निभायी। शिखा ने अपने अंतिम ओवर में दो विकेट झटक लिए, जिससे मेहमान टीम का स्कोर सात विकेट पर 95 रन हो गया। इसके बाद स्किवर ने एलेक्स हार्टले के साथ अंतिम विकेट के लिये 42 रन जोड़े और सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड की टीम 150 रन के स्कोर से आगे बढ़ने में सफल रही। 

भारत ने 41.1 ओवर में ही दर्ज की जीत: टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। महज 1 रन पर ही जेमिमा रॉड्रिगेज (0) के रूप में भारत ने पहला विकेट खो दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना और पूनम राउत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को पटरी पर ला दिया। मंधाना ने 74 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली, वहीं पूनम राउत ने 65 गेंदों में 32 रन बनाए। भारत 33.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 140 रन बना चुका था, यहां से टीम को जीत के लिए महज 22 रन की दरकार थी और हाथ में 7 विकेट। कप्तान मिताली राज (नाबाद 47) ने दीप्ति शर्मा (नाबाद 6) के साथ मिलकर टीम को 41.1 ओवर में ही जीत दिला दी। विपक्षी टीम की ओर से अन्या श्रबसोल ने सर्वाधिक 2, जबकि जॉर्जिया एल्विस ने 1 विकेट चटकाया।

Open in app