टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार पारी खेली और वनडे करियर का 37वां शतक लगाते हुए 157 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली अपनी शतकीय पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
कोहली की इस रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है और देश-दुनिया उन्हें बधाई दे रही है। ऐसी ही कुछ तारीफ मुंबई पुलिस ने भी की, लेकिन उसका अंदाज कुछ अलग था। इस कारण ट्विटर पर लोग खुब मजे ले रहे हैं और मुंबई पुलिस की तारीफ भी कर रहे हैं।
कोहली के 10 हजारी बनने पर मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, 'इस बार ओवर-स्पीडिंग के लिए कोई चालान नहीं, विराट कोहली के लिए केवल प्रशंसाएं और शुभकामनाएं! आपके अद्भुत काम पर ढेर सारी बधाई!'
विराट कोहली पर मुंबई पुलिस द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग मुंबई पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यही नहीं लोग मुंबई पुलिस की क्रिएटिविटी को लेकर भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि विंडीज के खिलाफ 81 रन बनाने के साथ ही कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए थे। कोहली ने वनडे क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा अपने 212वें वनडे मैच की 205वीं पारी में हासिल किया और सबसे कम पारियों में 10 हजार बनाने वाले बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली और सचिन के बाद 10 हजार बनाने वाले बल्लेबाजों में सौरव गांगुली (263 पारियां), रिकी पोंटिंग (266), जैक कैलिस (272), महेंद्र सिंह धोनी (273) और ब्रायन लारा (278) हैं।