IND vs WI: टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की बड़ी चाल, इस भारतीय को जोड़ा साथ

India vs West Indies: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 6-22 दिसंबर के बीच 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 04, 2019 1:05 PM

Open in App

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज ने बड़ा कदम उठाया है। कैरेबियन टीम ने मॉन्टी देसाई को 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। देसाई 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से पूर्व टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 

वेस्टइंडीज टीम मैनेजमेंट ने इसके अलावा रॉडी इस्टवीक को गेंदबाजी कोच के रूप में और रेयॉन ग्रिफीथ को फील्डिंग कोच के रूप में अपनी टीम के साथ जोड़ा है।

मोन्टी देसाई ने हाल ही में टी20 विश्व कप क्वालिफिकेशन में संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाजी कोच रहे हैं। इसके अलावा वह अफगानिस्तानी टीम को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन 2 में कनाडा के कोच रह चुके हैं।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 6-22 दिसंबर के बीच 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जिसमें टीम इंडिया ने वनडे, टी20 समेत टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। अब मेहमान टीम के पास हिसाब बराबर करने का सुनहरा मौका है।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पूरा कार्यक्रम:

पहला टी20- 6 दिसंबर, (शाम 7 बजे), राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाददूसरा टी20- 8 दिसंबर, (शाम 7 बजे), ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरमतीसरा टी20- 11 दिसंबर, (शाम 7 बजे), वानखेड़े स्टेडियम, मुंबईपहला वनडे - 15 दिसंबर, (दोपहर 2 बजे), एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक, चेन्नईदूसरा वनडे- 18 दिसंबर, (दोपहर 2 बजे), डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनमतीसरा वनडे - 22 दिसंबर, (दोपहर 2 बजे), बाराबती स्टेडियम, कटक

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीकीरोन पोलार्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या