कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत को बताया टीम इंडिया का भविष्य, बोले- हमें उनको समय देना होगा

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में ऋषभ पंत के शॉट चयन की काफी आलोचना हुई थी लेकिन तीसरे टी20 में उन्होंने 42 गेंद में नाबाद 65 रन बनाए। 

By भाषा | Published: August 7, 2019 02:38 PM2019-08-07T14:38:36+5:302019-08-07T14:38:36+5:30

India vs West Indies: We look at Rishabh Pant as the future, says Virat Kohli | कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत को बताया टीम इंडिया का भविष्य, बोले- हमें उनको समय देना होगा

कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत को बताया टीम इंडिया का भविष्य, बोले- हमें उनको समय देना होगा

googleNewsNext

कप्तान विराट कोहली युवा ऋषभ पंत पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाना चाहते ओर उन्होंने कहा कि वह भविष्य के खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपनी पूरी क्षमता दिखाने के लिए समय दिए जाने की जरूरत है। 21 बरस के पंत भविष्य में महेंद्र सिंह धोनी की जगह भारतीय टीम के विकेटकीपर होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में उनके शॉट चयन की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन तीसरे टी20 में उन्होंने 42 गेंद में नाबाद 65 रन बनाए। 

कोहली ने तीसरे मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम पंत को भविष्य के रूप में देख रहे हैं। उनके पास क्षमता और प्रतिभा है। उन पर दबाव बनाने की बजाय उन्हें समय देने की जरूरत है।  वह जल्दी ही फिनिशर की भूमिका निभाने लगेंगे।

कोहली ने कहा, ‘‘पंत के प्रदर्शन में काफी निखार आया है। इस तरह के मैचों को जीताना अहम है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दबाव को अलग तरह से लिया जाता है। यदि वह इस तरह नियमित रूप से खेलते रहे, तो भारत का स्टार साबित होंगे।’’

Open in app