टीम इंडिया की हार के बावजूद शिवम दुबे ने बना दिया यह रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

हार के बावजूद टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शिवम दुबे ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो इससे पहले सिर्फ एक खिलाड़ी ही कर पाया था।

By सुमित राय | Published: December 09, 2019 10:54 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय कप्तान विराट कोहली शिवम दुबे को तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा।शिवम दुबे ने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

भारतीय क्रिकेट टीम को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शिवम दुबे ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो इससे पहले सिर्फ एक खिलाड़ी ही कर पाया था।

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली शिवम दुबे को तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, जिसके बाद उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। शिवम दुबे ने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शिवम दुबे ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया, जो इससे पहले सिर्फ रॉबिन उथप्पा ही कर पाए थे। शिवम ने रॉबिन उथप्पा के बाद अंतर्राष्ट्रीय टी20 अर्धशतक तब जड़ा जब भारत को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित किया गया। दोनों ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पचासा जड़ा है।

इससे पहले रॉबिन उथप्पा ने तीन नंबर पर बैटिंग करते हुए 14 सितंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ 50 रनों की पारी खेली थी। उथप्पा ने 39 गेंदों में पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाए थे। उस मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमों 141-141 रन बनाए थे। इसके बाद बॉल आउट में टीम इंडिया ने मैच अपने नाम किया था।

मैच के बाद शिवम दुबे अपनी अर्धशतकीय पारी से काफी संतुष्ट दिखे, लेकिन टीम की हार के कारण निराश थे। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए वास्तव में खास है, क्योंकि यह मेरी ओर से भारतीय टीम के लिए पहला 50 है, लेकिन खुश नहीं हूं, क्योंकि मेरे लिए मैच जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण है।'

बता दें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने शिवम दुबे (54) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 170 रनों का स्कोर बनाया। 171 रनों के लक्ष्य को विंडीज टीम ने लेंडल सिमंस (नाबाद 67) की शानदार पारी की बदौलत 18.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया।

टॅग्स :शिवम दुबेभारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमरॉबिन उथप्पा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या