IND vs WI: शाई होप ने 67 पारियों में ही पूरे किए 3000 वनडे रन, पीछे छूटे विव रिचर्ड्स, कोहली, लारा, समेत कई स्टार बल्लेबाज

Shai Hope: वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने कटक वनडे के दौरान अपने 3000 रन पूरे करते हुए रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 22, 2019 03:44 PM2019-12-22T15:44:29+5:302019-12-22T15:44:29+5:30

India vs West Indies: Shai Hope becomes fastest West Indies batsman to 3000 runs and the second fastest ever | IND vs WI: शाई होप ने 67 पारियों में ही पूरे किए 3000 वनडे रन, पीछे छूटे विव रिचर्ड्स, कोहली, लारा, समेत कई स्टार बल्लेबाज

शाई होप बने सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

googleNewsNext
Highlightsशाई होप ने कटक वनडे के दौरान पूरे किए अपने 3000 रन शाई होप ने 67वीं पारी में हासिल की ये उपलब्धि

शाई होप ने टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज टीम के लिए इस मैच में 42 रन की पारी खेली और वनडे में अपने 3000 रन पूरे कर लिए। शाई होप ये उपलब्धि हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए और उन्होंने इस मामले विच रिचर्ड्स, ब्रायन लारा और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। 

शाई होप बने दूसरे सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

शाई होप ने अपनी 67वीं पारी में 3000 रन पूरे करते हुए वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज और दुनिया में दूसरे सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए। उनसे कम पारियों में ये उपलब्धि केवल दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (57 पारी) ने हासिल की है।

वेस्टइंडीज के लिए इससे पहले ये उपलब्धि 69 पारियों में 3000 रन पूरा वाले विव रिचर्ड्स के नाम थी, जिसे अब शाई होप ने तोड़ दिया है। 

शाई होप ने वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले  में विराट कोहली, शिखर धवन, जो रूट, बाबर आजम और केन विलियम्सन जैसे स्टार बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया।  

सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज (पारियों में)

57 - हाशिम अमला*
67 - शाई होप
68 - बाबर आजम
69 - विव रिचर्ड्स
72 - शिखर धवन/जो रूट
73 - केन विलियम्सन
74 - क्विंटन डि कॉक
75 - विराट कोहली

वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 3000 रन (पारियों में)

शाई होप-67
विव रिचर्ड्स-69
गॉर्डन ग्रीनीज-72
ब्रायन लारा-79

शाई होप ने इस साल के अपने आखिरी वनडे में 42 रन बनाए और वह इस साल रोहित शर्मा के बाद वनडे में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। होप ने 2019 में 26 पारियों में 61.13 की औसत से 4 अर्धशतकों की मदद से 1345 रन बनाए।

Open in app