WI vs ENG: वनडे के बाद टी20 सीरीज पर कब्जा, मोती की जाल में फंसे विश्व चैंपियन इंग्लैंड के बल्लेबाज, इंडीज ने 3-2 से जीत ली सीरीज, जानें प्लेयर ऑफ द सीरीज कौन

WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने बेहद करीबी मुकाबले में आखिरी ओवर में विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर टी20 सीरीज 3-2 से जीत ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 22, 2023 10:59 AM2023-12-22T10:59:20+5:302023-12-22T13:36:54+5:30

WI vs ENG West Indies won by 4 wkts Phil Salt, Player of the Series Gudakesh Motie, Player of the Match Gudakesh Motie wins T20 series against England after tense final match | WI vs ENG: वनडे के बाद टी20 सीरीज पर कब्जा, मोती की जाल में फंसे विश्व चैंपियन इंग्लैंड के बल्लेबाज, इंडीज ने 3-2 से जीत ली सीरीज, जानें प्लेयर ऑफ द सीरीज कौन

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज ने इंग्लैंड से वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।  सैम कुरेन ने 19वें ओवर में दो रन पर आंद्रे रसेल को आउट किया।वेस्टइंडीज की टीम 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 133 रन बनाकर बाजी मार ली।

WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को आखिरी ओवर में हराकर ट्वेंटी-20 सीरीज 3-2 से जीत ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 10 विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 133 रन बनाकर बाजी मार ली। इससे पहले वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड से वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। 

गुडाकेश मोती ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके। मोती को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इंग्लैंड के खिलाड़ी और दो शतक लगाने वाले फिल साल्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। सिर्फ 132 रन पर आउट हुई इंग्लैंड टीम ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके मुकाबले को करीबी बना दिया।

तेज गेंदबाज रीसे टॉपले ने 17वें ओवर में सिर्फ दो रन दिये और वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल का विकेट लिया। मध्यम तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने 19वें ओवर में सिर्फ दो रन देकर आंद्रे रसेल को आउट किया। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को नौ रन की जरूरत थी।

डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए तनाव बढ़ाया और ब्रायन लारा स्टेडियम में उम्मीद की किरण जगाई। तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने 17वें ओवर में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल को दो रन पर आउट किया और मध्यम गति के गेंदबाज सैम कुरेन ने 19वें ओवर में दो रन पर आंद्रे रसेल को आउट किया।

क्रिस वोक्स की पहली गेंद पर जेसन होल्डर ने तीन रन बनाए, रेहान अहमद ने स्क्वायर के पीछे बाउंड्री पर एक रन बचाया, फिर शाई होप ने डीप पॉइंट पर अपना पहला छक्का जड़कर मैच खत्म किया। वेस्टइंडीज ने 133-6 का स्कोर बनाया और चार गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज को 30 गेंदों में 34 रनों की जरूरत थी।

जेसन होल्डर ने क्रिस वोक्स की पहली गेंद पर तीन रन निकाले। इसके बाद शाइ होप ने डीप प्वाइंट के ऊपर से छक्का जड़ दिया। वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 133 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने वनडे सीरीज भी 2 . 1 से जीती थी।

होप ने 43 गेंद में 43 रन बनाये। पिछले मैच में तीन विकेट पर 267 रन बनाकर सीरीज में बराबरी करने वाली इंग्लैंड टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी। फिल साल्ट ने 22 गेंद में 38 रन बनाये जबकि मोईन अली ने 23 और लियाम लिविंगस्टोन ने 28 रन की पारी खेली।

Open in app