IND vs WI: रोहित शर्मा का तूफान, जड़ा अपना 28वां शतक, तोड़ा धोनी के 'छक्कों' का रिकॉर्ड

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 107 गेंदों में जड़ा अपना 28वां शतक

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 18, 2019 16:19 IST2019-12-18T16:09:39+5:302019-12-18T16:19:27+5:30

India vs West Indies: Rohit Sharma scores his 28th ODI Century during 2nd ODI in Visakhapatnam | IND vs WI: रोहित शर्मा का तूफान, जड़ा अपना 28वां शतक, तोड़ा धोनी के 'छक्कों' का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम वनडे में जड़ा अपना 28वां वनडे शतक

Highlightsरोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम वनडे में जड़ा अपना 28वां शतकरोहित ने 107 गेंदों पर 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से पूरा किया शतक

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में महज 107 गेंदों में अपना 28वां वनडे शतक जड़ दिया। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित ने केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से पारी के 34वें ओवर में अपना 28वां शतक लगाया। रोहित ने पहले वनडे (36) की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए शानदार शतक जड़ा।

रोहित ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

रोहित अपनी शतकीय पारी के दौरान दो छक्के जड़ते हुए भारत में सर्वाधिक इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने अपनी 116वीं पारी में भारत में 187वां इंटरनेशनल छक्का जड़ा और उन्होंने इस मामले में धोनी (186 छक्के, 208 पारियों) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

भारत में सर्वाधिक इंटरनेशनल छक्के

187* रोहित शर्मा (116 पारियां)
186 एमएस धोनी (208 पारियां)

रोहित बने एक कैलेंडर इयर में 7 वनडे शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज

इसके साथ ही रोहित शर्मा एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। रोहित का 2019 में ये सातवां वनडे शतक है, उन्होंने इस मामले में सौरव गांगुली और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड बराबर किया। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड 1998 में एक साल में 9 वनडे शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है।

एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक शतक

9 सचिन तेंदुलकर (1998)
7 सौरव गांगुली (2000)
7 डेविड वॉर्नर (2016)
7  रोहित शर्मा (2019)

रोहित-राहुल ने की 200 प्लस की ओपनिंग साझेदारी

रोहित ने पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 227 रन जोड़े। राहुल 104 गेंदों में 102 रन की शतकीय पारी खेलते हुए अपना तीसरा वनडे शतक जड़ा।

इसके साथ ही राहुल और रोहित वनडे में 200 प्लस की साझेदारी करने वाली छठी भारतीय जोड़ी बन गई।

कुल मिलाकर ये भारत के लिए वनडे में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 2001 में केन्या के खिलाफ 258 रन जोड़े थे। 

Open in app