IND vs WI: टी20 में विराट कोहली का कोहराम, सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच' खिताब हासिल करने में नंबर-1

भारत ने पहले टी-20 मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 07, 2019 10:15 AM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में नाबाद 94 रन की आतिशी पारी खेली, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली के नाम संयुक्त रूप से सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच के खिताब हो चुके हैं।

कोहली और मोहम्मद नबी ने अब तक इस खिताब पर 12-12 बार अपना कब्जा किया है, जबकि शाहिद अफरीदी के नाम ये आंकड़ा 11 का है।

T20Is में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच:12 विराट कोहली12 मोहम्मद नबी11 शाहिद अफरीदी

कोहली ने पारी के दौरान 50 गेंदों का सामना किया और 6 छक्के और इतने ही चौके ठोके। ये कोहली का टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। वह 2 बार 90 या उससे अधिक रन बना चुके हैं।

विराट कोहली के उच्चतम स्कोर (T20I):94* बनाम वेस्टइंडीज, हैदराबाद 201990* बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 201689* बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई 201682* बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 201682 बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2017

कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर भारत ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की। 

भारत की इस जीत में कोहली के अलावा लोकेश राहुल ने भी 62 रनों का योगदान दिया। कोहली का यह टी-20 में सर्वोच्च स्कोर भी है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। यह भारत द्वारा टी-20 में हासिल किया गया अभी तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीकीरोन पोलार्डयुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या