IND vs WI, 2nd ODI: ये युवा तेज गेंदबाज कर सकता है डेब्यू, टीम इंडिया उतार सकती है ये 11 खिलाड़ी

India vs West Indies: Predicted XI: पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में भारतीय टीम उतार सकती है कौन से 11 खिलाड़ी, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 11, 2019 03:55 PM2019-08-11T15:55:03+5:302019-08-11T15:55:03+5:30

India vs West Indies: India Predicted XI for 2nd ODI, Navdeep Saini set for odi debut | IND vs WI, 2nd ODI: ये युवा तेज गेंदबाज कर सकता है डेब्यू, टीम इंडिया उतार सकती है ये 11 खिलाड़ी

नवदीप सैनी को मिल सकता है अपने वनडे डेब्यू का मौका

googleNewsNext

भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम, पोर्ट ऑफ स्पेन में उतेरगी। 

गयाना में खेला गया पहला वनडे बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें वनडे सीरीज में पहली जीत दर्ज करने पर होंगी। 

विराट कोहली और उनकी टीम की नजरें इस दौरे पर अपने दबदबे को कायम रखने पर होंगी, जिसने टी20 सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज को 3-0 से मात दी है।  

इस युवा गेंदबाज को मिल सकता है डेब्यू का मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन से छाप छोड़ने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अपने वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है। सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में अपना टी20 करते हुए पहले ही मैच में 3 विकेट झटके थे और भारत की जोरदार जीत में मैन ऑफ मैच रहे थे। 

दिल्ली के इस 26 वर्षीय युवा गेंदबाज ने इसके बाद तीसरे टी20 मैच में भी दो विकेट समेत तीन मैचों की टी20 सीरीज में 5 विकेट अपने नाम किए। 

वनडे सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, ऐसे में नवदीप सैनी को अपने वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है। 

सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी गति और शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। उन्होंने अपने 43 प्रथम श्रेणी मैचों में 120 विकेट लिए थे।

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित इलेवन: 

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी।

Open in app